IND vs BAN: “हमें चिंता थी कि..”,जीत के बाद केएल राहुल ने खोला राज, बताया मैच में किस बात का सता रहा था डर

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 188 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की है।

जीत के बाद केएल राहुल ने कहा कि, “टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने कड़ी मेहनत की थी।” इसी दौरान केएल राहुल ने बताया कि, “मैच के दौरान उन्हें एक बात का बेहद डर सता रहा था।”

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने बताया कि, “यह बेहद कड़ा मैच था और हमने इस मैच में जीत के लिए बहुत मेहनत की थी। वही चटगांव की पिच मैं बल्लेबाजी करना बेहद ही आसान लगा।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

केएल राहुल को था इस बात का डर

मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने बताया कि, “काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के कारण वह चिंतित थे। केएल राहुल ने आगे कहा कि काफी समय से हमने टेस्ट मैच नहीं खेला था जिसकी हमें मैच के दौरान चिंता हो रही थी कि हम लंबे समय तक क्रीज पर कैसे टिक पाएंगे।

पहले टेस्ट मैच में हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश ने हमें पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करवाई। अब हम दूसरे टेस्ट मैच तक कुछ दिन आराम करेंगे।”

केएल राहुल ने कि इन खिलाड़ियों की तारीफ

केएल राहुल ने बताया कि पिछले कुछ समय से हम यहां हैं। हालांकि वनडे सीरीज में हम अपने योजना के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वही इसके बाद तीसरे वनडे मैच से हमने मैच में वापसी की है।

वही टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शुभमन गिल सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को अच्छा स्कोर दिया। वही गिल और चेतेश्वर पुजारा ने मौके का फायदा उठाते हुए शतक भी लगाया।

बांग्लादेशी कप्तान ने बताई हार की वजह

पहला टेस्ट मैच खो चुकी बांग्लादेश की टीम की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी थी। परंतु पहली पारी में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके।

भारत के 404 रनों के जवाब में हम केवल 150 रन ही बना पाए थे। इस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया हालांकि हम 5 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए हमें मैच में कुछ परेशानी हुई। हालांकि यह कोई बहाना नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: न चले विराट, न रोहित और न ही धवन…शाकिब अल हसन के पंजे में फंसी टीम इंडिया, 186 पर सिमटी