“टीम से तुरंत बाहर करो..”,बड़े मुकाबले में फिर फ्लाप हुए केएल राहुल तो फैंस ने लगा दी क्लास

T20 वर्ल्ड कप 2022 में के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से पराजित होकर फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम नाकाम रहा।

पिछले दोनों मुकाबलों में अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

आपको बताते चलें कि पिछले दो मुकाबले छोड़ दें तो केएल राहुल हर एक मुकाबले में फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए टूर्नामेंट के शुरूआती तीन मुकाबलों में केवल 22 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ बैक टू बैक हाफ सेंचुरी बनाई थी।

विकेटकीपर को कैच थमाकर डग आउट लौटे राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल से इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सभी लोग बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन एक बार फिर वे फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। केएल राहुल ने आउट होने से पहले 5 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन बनाए। उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर (Josh butler) ने क्रिस वोक्स की गेंद पर लपका।

टीम इंडिया से केएल राहुल को बाहर करने की उठने लगी है मांग

सेमीफाइनल में केएल राहुल का फ्लॉप शो देखने के बाद अधिकतर फैंस उनसे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मौजूदा समय में केएल राहुल टॉप ट्रेंड में आ गए हैं। उन्हें जमकर निशाना बनाया जा रहा है। ज्यादातर फैंस यही मांग कर रहे हैं कि केएल राहुल को तुरंत टीम इंडिया से बाहर किया जाए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ हम फैंस मांग करते हैं कि KL Rahul को हर एक भारतीय स्क्वायड से तुरंत बाहर किया जाए। फैंस होने के नाते हमें केएल राहुल द्वारा पारी की शुरुआत करने से हमें दुख पहुंचा है। आखिर हमें कितनी बार यह भुगतना पड़ेगा।’

बेहद निराशाजनक रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि केएल राहुल ने इस विश्व कप के सीजन में कुल 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक आए हैं, वो भी बेहद कमजोर मानी जाने वाली टीमों के खिलाफ जिसमें बांग्लादेश और जिंबाब्वे शामिल हैं।

राहुल इस सीजन में 6 मुकाबले खेल कर 21.33 की औसत के साथ केवल 128 रन ही बना सके हैं। टूर्नामेंट के शुरूआती तीन मुकाबलों में KL Rahul के बल्ले से सिर्फ 22 रन निकले थे।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 5 कारण, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, आखिरी सबसे अहम