IND vs ZIM: दूसरे वनडे में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दे कर चल रहीं सीरीज में अजेय बढ़त ले ली हैं। भारत ने ये मैच 24.2 ओवर शेष रहते जीत लिया। भारत की तरफ से आज के मैच के स्टार रहें शार्दुल ठाकुर जिन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं बल्ले से भारत के लिए संजू सैमसन ने कमाल किया। वह इस मैच ने मैन ऑफ द अभी रहें।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम बोर्ड पर केवल 161 रन लगा पाई। भारत की तरफ से सारे गेंदबाजों ने विकेट लिए। कैप्टन राहुल ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। जिसमें से शार्दुल ने तीन और बाकी गेंदबाजों ने एक एक विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम के शुरुआत अच्छी नहीं रही के एल राहुल केवल 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारत समय समय पर विकेट खोता रहा पर अंत में संजू सैमसन ने एक अच्छी पारी खेलते है टीम को जीत दिलाई।

बता दें,जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारतीय टीम को 2010 में हराया था, उसके बाद से अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत हुई है।

आज के मैच में बने कुल 9 रिकॉर्ड्स

1. सिकंदर रजा ने आज ओडीआई क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे किए।

2. आज कुलदीप ने अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मैच खेला।

3. 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में:

• सर्वाधिक विकेट – मोहम्मद सिराज (9)।
•अधिकांश मेडन ओवर – मोहम्मद सिराज (10)।

4. मोहम्मद सिराज ने इस साल एकदिवसीय मैचों में पावरप्ले में 10 मेडन ओवर फेंके -2022 में दुनिया में एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक।

5. आज भारतीय कप्तान के एल राहुल केवल 1 रन बना कर आउट हुए। भारत के कप्तान के रूप में 4 एकदिवसीय पारियों के बाद केवल वेंकटराघवन और गावस्कर केएल राहुल से कम रन थे।

6. आज भारत ने ओडीआई में 314 बार अपने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया। भारत से आगे पाकिस्तान (318) और ऑस्ट्रेलिया (395) की टीम हैं।

7. बतौर कप्तान के एल राहुल ने अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की।

8. आज के मैच में हाईएस्ट स्कोरर रहें संजू सैमसन जिन्होंने 43 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।

9. दीपक हुड्डा भारत की लगातार 16 जीत का हिस्सा रहे हैं – पदार्पण के बाद से इतिहास में सबसे अधिक।

10. 18 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए कम से कम 4 पारियां खेली हैं।