भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ आज खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ लोग उम्मीद लगाए हुए थे कि भारतीय बल्लेबाज जमकर रन बटोरेंगे।
मगर फैंस उम्मीदों को मुकाबले की शुरुआत में ही तगड़ा झटका लग गया जब रोहित शर्मा के एक निर्णय के कारण KL Rahul को पैवेलियन लौटना पड़ा। ऐसे में सवाल उठता है कि मुकाबले की शुरुआत में ऐसा क्या हुआ जिसके कारण केएल राहुल (KL Rahul) को पैवेलियन लौटना पड़ा?
Rohit का डीआरएस के लिए रोकना राहुल के लिए साबित हुआ घातक
A solid start with the ball for Netherlands in the Powerplay 👊#NEDvIND | 📝: https://t.co/9FPx3tOBBe
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/uroi1V1bS8
— ICC (@ICC) October 27, 2022
आपको बताते चलें कि यह पूरा वाकया टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान का है। जब KL Rahul आउट हुए उस दौरान मुकाबले का तीसरा ओवर प्रगति पर था।
उसी ओवर की चौथी गेंद पर नीदरलैंड्स के गेंदबाज ने KL Rahul के खिलाफ एलबीडब्ल्यू (LBW) बेहद जोरदार अपील की। इस अपील के खिलाफ केएल राहुल ने डीआरएस लेने का मन बनाया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें डीआरएस (DRS) लेने से रोक दिया।
It was missing the wickets. pic.twitter.com/OEwPBEJDTo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2022
ये भी पढ़ें- IND vs NED : कोहली ने बरपाया कहर तो सूर्या ने जड़ी 25 गेंद में फिफ्टी, भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 का लक्ष्य
इस तरह रोहित का फैसला राहुल पर पड़ा भारी
तीसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट होकर KL Rahul (9) पवेलियन लौटे। वे आउट होने से पहले बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे मगर एलबीडब्ल्यू की अपील होने और रोहित शर्मा के DRS लेने से मना करने के कारण KL Rahul को पवेलियन लौटना पड़ा,
लेकिन जब बाद में KL Rahul के एलबीडब्ल्यू आउट होने का रिप्लाई देखा गया तो पाया गया कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी। ऐसे में KL Rahul एलबीडब्ल्यू आउट नहीं थे। अगर रोहित शर्मा डीआरएस ले लेते तो केएल राहुल मुकाबले में बड़ी पारी खेल सकते थे।
🟠Good start by the Netherlands. Disciplined bowling. India 67 for 1 after 10 overs. Let’s break that partnership.@t20worldcup#wewinnenveelmetsport #teamnl #joinourjourney #samensterker #fairtree #t20worldcup #icc #haveaniceday
Photo credit: ICC/Getty images pic.twitter.com/g3IrzLlNJy— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 27, 2022
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के उड़ाते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली।
रोहित शर्मा को क्लासेन ने पवेलियन भेजा। जबकि पिछले मुकाबले में यानी कि पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने आज के मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 की पारी खेली।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी नाबाद 51 रनों की पारी के दौरान 25 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाया।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की स्क्वाड में है युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने की रखता है क्षमता