भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता टीम इंडिया को दिया। पाकिस्तान का यह फैसला करीब करीब ठीक साबित रहा क्योंकि भारतीय टीम के शुरूआती बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
3 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल
एक तरफ जहां ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए तो केएल राहुल महज 3 रन बनाकर शाहीन आफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए, हालांकि अब लगता है केएल राहुल को आउट दिए जाने में मैदानी अंपायर से शायद एक बड़ी गलती हो गई।
क्या केएल राहुल को अंपायर ने नो बॉल पर दे दिया आउट?
@BCCI @PMOIndia @imVkohli @ICC KL Rahul has been given “OUT” on a no ball. pic.twitter.com/rnITWi5pjm
— Pawan gupta (@pawangupta2006) October 24, 2021
दरअसल ट्वीटर पर क्रिकेट फैंस सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि केएल राहुल को एक नो बॉल पर आउट दिया गया। जिस गेंद पर राहुल बोल्ड हुए उसमें देखा जा सकता है कि गेंदबाज शाहीन अफरीदी का पैर क्रीज से थोड़ा आगे था। भारतीय टीम को राहुल से काफी उम्मीद थीं लेकिन अंपायर की ये गलती राहुल के लिए नाइंसाफी साबित हुई।
@coolfunnytshirt Rahul’s wicket was on a no ball….. @pratyush_pankaj pic.twitter.com/tb2Aitg7Yp
— Sanjeev Prakash (@sanjeevprakash) October 24, 2021
अंपायर की इस गलती का भारतीय टीम पर भारी पड़ा। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल को एक नो बॉल पर आउट दिए जाने पर ट्विटर पर फैंस जमकर भड़के हैं। क्रिकेट फैंस अंपायर के ऊपर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 151 रन
बात अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की करें तो टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 152 रन चाहिए।
टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। वो कप्तान विराट कोहली रहें। कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए, हालांकि टीम इंडिया का शुरूआती प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक रहा । टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाते खोले आउट हो गए। वहीं केएल राहुल महज 3 रन ही बना सके। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।
हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाला और 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा 13 गेंद पर 13 रन और हार्दिक पांड्या ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली। ऐसे में अब टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।
भारत प्लेइंग 11
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी