भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 22 की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है पहले उन्हें 3 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला। इसके साथ ही हुए भारतीय टीम की टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले 34 वें खिलाड़ी बन गए हैं।
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के चलते तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसी स्थिति में टीम प्रबंधन ने उपकप्तान केएल राहुल को टीम की अगुवाई करने का जिम्मा दिया है। केएल राहुल ने टीम की अगुवाई करते ही कई रिकॉर्ड बना लिए हैं।
कोहली और सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड धोनी की बराबरी भी की
दरअसल, केवल राहुल मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद ऐसे भारतीय कप्तान है। जिसने इंटरनेशनल लेवल पर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करने से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी करने का गौरव हासिल किया हो।
केएल राहुल ने इसके साथ ही विराट कोहली, जीएस रामचंद्र और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। जबकि उन्होंने धोनी की बराबरी भी कर ली है। मगर रहाणे के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, जानिए किस भारतीय बल्लेबाज ने कितना बनाया रन
बिना प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टीम के कप्तानी किए बिना रहाणे कर चुके हैं भारतीय टीम की कप्तानी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि केएल राहुल ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने सबसे कम प्रथम श्रेणी मैचों में टीम की अगुवाई करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभाली है।
इस मामले में केएल राहुल धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। जबकि पहले नंबर पर अजिंक्य रहाणे काबिज हैं। रहाणे ने बगैर प्रथम श्रेणी मैच में टीम की अगुवाई किए बिना ही टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी करने का गौरव हासिल किया था।
टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले कर्नाटक के चौथे खिलाड़ी बने राहुल
राहुल से पहले कर्नाटक की तरफ से गुडंप्पा विश्वनाथ ने साल 1980 में दो टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली थी। तो वहीं, भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साल 2003 से लेकर 2007 तक 25 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले भी साल 2007 से 2008 तक 14 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं।