IND vs AUS: राहुल-जडेजा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन लिया जीत

IND vs AUS: हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने 91 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेली।

जबकि रवींद्र जडेजा ने 69 गेंदों पर पांच चौके लगाते हुए 45 रन बनाकर भारतीय टीम को चौके से जीत दिलाई। भारत के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। जबकि 2 विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गये और हार्दिक पांड्या एवं कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम को पहुंचाया लक्ष्य तक

मुकाबले में खराब शुरुआत करने वाली टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर और रविंद्र जडेजा ने कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 69 गेंदों पर नाबाद 45 रनों का योगदान देकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या 31 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाते हुए पवेलियन लौट गए थे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारतीय टीम को मुकाबले में जीत दिलाई।

टीम इंडिया की शुरुआत रही बेहद खराब है

मुकाबले में आस्ट्रेलिया द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 5 रन पर खोया था। इसके बाद 16 रन के कुल योग पर विराट कोहली पवेलियन लौट गए।

16 रन पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा। टीम इंडिया का चौथा विकेट 39 रन पर शुभ्मन गिल के रूप में गिरा। हार्दिक पांड्या पांचवें खिलाड़ी के तौर पर आउट होकर 83 रनों पर पवेलियन लौट गए थे।

188 रनों पर सिमट गई थी ऑस्ट्रेलिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 रन पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद खुद को संभाल लिया था। लेकिन पूरी टीम बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई और 35 ओवर 4 गेंदों में केवल 188 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 81 रनों की पारी खेली थी। जोश हिंग्लिश ने 26 रनों का योगदान दिया। स्टीवन स्मिथ ने 30 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 22 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, 188 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, 19 रनों के भीतर गिरे अंतिम 5 विकेट

सस्ते में आउट हो गए ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 8 गेंदों पर केवल 10 रन बना पाए। स्टोइनिस 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एबोट बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए जबकि मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर नाबाद रहे। एडम जांपा (0) को मोहम्मद सिराज ने राहुल के हाथों कैच आउट करवाया।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटा

भारत के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक विकेट और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया जबकि रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। इन सभी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 40 ओवर के अंदर निपटा दिया था।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, 188 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, 19 रनों के भीतर गिरे अंतिम 5 विकेट