जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने मेहमान टीम को अब तक खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों में परास्त करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। जिंबाब्वे (Zimbabwe) दौरे के लिए टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। ऐसे में उन्होंने जिंबाब्वे से सीरीज जीतने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी में है गहराई
जिंबाब्वे दौरे पर भारत के कप्तान KL Rahul ने कहा,” नर्वस नहीं होना चाहिए। KL Rahul का साफ तौर पर मानना है कि भारतीय टीम गहराई से बल्लेबाजी करती हैं। हमारे कुछ खिलाड़ियों को बैटिंग करने का समय मिला। उनके लिए यह अच्छी बात है मुझे क्रीज पर समय चाहिए।
यह सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। आज के मुकाबले में हमें अधिक मौका नहीं मिला। मेजबान टीम के पास शानदार गेंदबाज हैं। इनकी काबिलियत बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में देखने को मिली थी।”
‘ फैंस को कहा शुक्रिया’
KL Rahul ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”उनके गेंदबाजी मजबूती से आए, हमारे लिए एक अच्छी चुनौती थी। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने और जीतने के लिए हैं, हर अवसर एक सम्मान है इसलिए हम अगली बार भी वहां जाकर आनंद लेना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम जहां भी यात्रा करते हैं, हमें भारतीय प्रशंसकों का अच्छा समर्थन मिलता है, उनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।”
That’s that from the 2nd ODI.#TeamIndia win by 5 wickets and take an unassailable 2-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/RDdvga1BXI #ZIMvIND pic.twitter.com/AeG4OsDPQO
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
गौरतलब है दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को 161 रनों पर समेट दिया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
भारत के लिए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने तीन सफलताएं अर्जित की। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच बने संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की शानदार पारी खेली। सीरीज का तीसरा में अंतिम मुकाबला 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।