IND vs ZIM: पहले ODI में मिली जीत पर KL Rahul ने दी प्रतिक्रिया, गिल-धवन नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दीपक चाहर, शुभमन गिल और शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 10 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। पहला वनडे अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

भारत के लिए पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan )और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच 192 रनों की साझेदारी हुई थी। शिखर धवन ने 113 गेंदों पर नौ चौकों की बदौलत नाबाद 81 रन और गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए थे।

भारत के लिए लंबे अंतराल बाद वापसी करने वाली दीपक चाहर (Deepak chahar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।

जीत के बाद KL Rahul ने पूरी टीम की सराहना की

IND vs ZIMलंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मेजबान जिंबाब्वे को पहले वनडे मैच में 10 विकेट से पटखनी देने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,“ हम काफी क्रिकेट खेलते हैं और चोटें इसका हिस्सा होंगी। खेल से दूर रहना वाकई मुश्किल है। यह कठिन समय है और हमने बैंगलोर में (मैं, कुलदीप और दीपक) साथ काम किया।

थोड़ी सी स्विंग और सीम मूवमेंट भी थी, लेकिन गेंदबाजों को अनुशासित रहते हुए और उन विकेटों को लेते हुए देखकर अच्छा लगा। हम में से कुछ के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापस आना बहुत अच्छा है। एक टीम के रूप में हम अच्छी फॉर्म में हैं, यह देखकर अच्छा लगा कि हम सभी को खेल का पर्याप्त समय मिल रहा है। वहाँ बाहर होना अच्छा लगता है।”

30.5 ओवर में टीम इंडिया ने हासिल कर लिया था लक्ष्य

IND vs ZIMआपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को पूरे 10 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है। जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन और गिल की 192 रनों की साझेदारी की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज टीम को जीत दिला कर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए इस मुकाबले में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे।

गौरतलब है कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में अब टीम इंडिया 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में 7 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल करने वाले दीपक चाहर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। आपको बताते चलें कि दीपक चाहर भी लंबे अंतराल बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड