IND vs AUS: 75 रन जड़ने के बाद केएल राहुल ने खोला राज, बताया मैच के दौरान क्या हुई थी रविंद्र जडेजा से बात

कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया ने मुंबई स्थित वानखेडे मुकाबले में कंगारू टीम को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है। भारतीय टीम ने तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

पहले वनडे मुकाबले में भारत के लिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की है तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने कमाल दिखाया है। मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आस्ट्रेलिया के गेंदबाज की तारीफ की है।

मिचेल स्टार्क की गेंद कर रही थी काफी स्विंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा,” तीन विकेट जल्दी गिर गए, स्टार्क गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहे थे और जब वह गेंद को वापस अंदर लाते हैं, तो वह एक खतरनाक गेंदबाज हैं। मैंने बस सामान्य क्रिकेट शॉट खेलने की कोशिश की।”

मैच के दौरान क्या हुई थी रविंद्र जडेजा से बात

केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने जडेजा के साथ तय किया कि वो सिर्फ खराब गेंदों पर रन बनाएंगे।

अपनी बात को जारी रखते हुए केएल राहुल ने कहा, “शुरुआत में कुछ बाउंड्री मिलने के कारण मुझे सेट होने का मौका मिल गया। मैंने शुभमन, हार्दिक और जडेजा के साथ बल्लेबाजी की। हम कुछ अलग चर्चा नहीं कर रहे थे। ( जडेजा के साथ साझेदारी के दौरान) बस यही राय रखा कि जो भी खराब गेंद आएगी। उसपर रन बनाएंगे।”

रविंद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी करने में आया मजा

केएल राहुल ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार रहा। जड्डू ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह विकेटों के बीच कड़ी मेहनत करते हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात में क्या करना है। उसके साथ बल्लेबाजी करना वास्तव में अच्छा था।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: राहुल-जडेजा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन लिया जीत

गेंदबाजों को मिल रही थी पिच से मदद

केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पिच की बात करते हुए कहा,‘जब हमने शुरुआत की थी तो मुझे नहीं लगा था कि पिच से गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी, स्पंजी उछाल होगी। एक बार जब शमी अपना दूसरा स्पेल डालने आए तो उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट चटकाए। बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

राहुल ने आगे कहा कि जब उछाल होता है तो मैं विकेटकीपिंग करना पसंद करता हूं। जब यह धीमा और नीचा होता है तो यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है।’

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया द्वारा मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टीम इंडिया के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी झटका था। दूसरी तरफ मुकाबले में 2 विकेट लेने के अलावा नाबाद 45 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले जडेजा ने चौके के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: केएल राहुल ने किया कमाल तो मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, पहले ODI में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड