“मैं झूठ नहीं बोलूंगा..”, 2-0 से सीरीज जीत के बाद केएल राहुल की आयी बड़ी प्रतिक्रिया, इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

भारत और बांग्लादेश (Team India vs Bangladesh) के बीच खेली गई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से जीत हासिल कर चुकी है।

मीरपुर टेस्ट में 3 विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान के राहुल (KL Rahul) ने बड़ी बात कही है। उनका साफ तौर पर कहना है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में विकेट बल्लेबाजों के लिए माकूल नहीं था। लेकिन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने हमें मुकाबला जिताने में अपना योगदान दिया।

ऐसी स्थिति में करना पड़ता है मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा

बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 3 विकेट से मात देने के बाद भारत के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “आप बीच के खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं, ऐसी स्थितियों के दौरान। हमने यह महसूस करने के लिए काफी क्रिकेट खेली है कि कोई हमें मैच जिताने के लिए हाथ बढ़ाएगा। लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव था।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल के इस एक फैसले से टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को तीन विकेट से दी करारी मात

बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन था विकेट

केएल राहुल ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “यह बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट था, उन्होंने हमें दोनों पारियों में दबाव में रखा। यह कुछ हद तक नई गेंद की सतह थी, एक बार गेंद नरम हो जाने पर रन बनाना आसान हो जाता था। यह बात थी कि कौन नई गेंद को बेहतर तरीके से खेलता है।

हमने आदर्श (चेस में) से कुछ अधिक विकेट गंवाए लेकिन हमने काम किया। जीत हासिल करेंगे। गेंदबाजी आक्रमण पिछले कई वर्षों से ऐसा ही है। हाल के वर्षों में हम जहां भी विदेश गए हैं, हमने काम किया है।”

मुकाबले की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं केएल राहुल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की कमान संभालने वाले केएल राहुल मुकाबले की दोनों पारियों में बल्ले से नाकाम रहे हैं।

रोहित शर्मा की टीम में ना होने से इन्हें पहले और दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तानी करने का मौका मिला। दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में केएल राहुल 45 गेंदें खेलकर केवल 10 रन बना सके। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सिर्फ 2 रन बनाए।

गौरतलब है कि मीरपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने आर अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर जीत हासिल की है। इस मुकाबले में भारत के धुरंधर बल्लेबाज जल्द पवेलियन लौट गए थे ऐसे में टीम को मुकाबला जिताने की सारी जिम्मेदारी मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर आ गई थी। हालांकि,भारतीय टीम इस मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम करने में सफल रही।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: पहले दिन का खेल खत्म, चेतेश्वर पुजारा के बाद श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल, टीम इंडिया का स्कोर 278/6