केएल राहुल की कप्तानी में भारत और शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश के बीच के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले का आज पहला दिन है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।
इस स्पिनर गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट चटकाए थे। लेकिन ढाका के मुकाबले में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। कुलदीप यादव की जगह उनादकट 12 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।
केएल राहुल ने कुलदीप को ना खिलाने के लिए बताया यह कारण
दूसरे टेस्ट मुकाबले से कुलदीप यादव को बाहर करने के बाद केएल राहुल ने कहा,‘हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, बस अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है।
विकेट में थोड़ा नमी है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है। हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को शामिल किया गया है, कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनादकट के लिए एक अवसर है।’
ये भी पढ़ें- शोएब मलिक की टीम पंहुची फाइनल, डकवर्थ लुईस नियम से हासिल की जीत
पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में अब तक दो विकेट ले चुके हैं उनादकट
आपको बताते चलें की खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) 11 ओवर गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
उनादकट ने जाकिर हुसैन (15) और मुशफिकुर रहीम (26) को पवेलियन भेजा है। जयदेव उनादकट तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल हुए हैं।
दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और तस्कीन अहमद।
ये भी पढ़ें :भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा दूसरा धाकड़ ओपनर, केएल राहुल की जल्द हो सकती है छुट्टी