Asia Cup 2022: अफगानिस्तान को बड़े अंतर से मात देने के बाद भी खुश नहीं हैं केएल राहुल, जानिए वजह

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 8 सितंबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करते हुए अपने सफर का सुखद अंत किया है।

हालांकि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने से पहले ही सुपर 4 से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मगर अब अफगानिस्तान को हराने के बाद आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया है।

परिणाम से हुई निराशा, फाइनल खेलना चाहते थे हम : KL Rahul

kl rahul vs afg 1एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में टीम प्रबंधन ने कप्तान रोहित शर्मा को आराम देकर टीम की अगुवाई का जिम्मा KL Rahul को सौंपा था। राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को 101 रनों से पराजित किया है। लेकिन मुकाबला जीतने के बाद भी केएल राहुल खुश नहीं नजर आए।

उन्होंने कहा,’परिणाम निराशाजनक रहा है। आदर्श रूप से हम फाइनल खेलना चाहते थे और खुद को चुनौती देना चाहते थे। हम इस टूर्नामेंट में फाइनल खेलना चाहते थे और बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, लेकिन यह हमारे अनुकूल नहीं रहा।”

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर है पूरा फोकस

Team India

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान KL Rahul ने अपनी बातचीत में आगे कहा,“हम सकारात्मकता लेते हैं हमें चुनौती दी गई है। और यह वापस बैठने और प्रतिबिंबित करने का समय है। हारना महान नहीं है लेकिन कभी-कभी आपको इस सफर में हिस्सा लेना पड़ता है, हमारा दृष्टिकोण टी20 वर्ल्ड कप है और उम्मीद है कि सीखने से हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए मदद मिलेगी।”

गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 213/2 रन लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 111 रन ही बना सकी थी। ऐसे में अफगानिस्तान को इस मुकाबले में 101 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।