इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) इस सीजन में खेले गए 20 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 3 रनों के नजदीकी अंतर से परास्त किया है।
इस मुकाबले को जीतने के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेलकर टीम ने जीत हासिल कर ली है। ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गई है।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की बात किया जाए तो राजस्थान के खिलाफ हार के बाद इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की पांच में से तीन हार हो चुकी है। इसी के साथ प्वाइंट टेबल में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पांचवे पायदान पर मौजूदा है।
166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और इस तरह मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच में कप्तान राहुल ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 8वें नंबर पर भेजा था, हालांकि अब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
मार्कस स्टोइनिस जैसे मैच विनर खिलाड़ी को आठवें नंबर पर भेजने पर कप्तान केएल राहुल ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कहा, “मार्कस स्टोइनिसको बाद में भेजने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, ऐसे में हम उस मुश्किल समय को निकालना चाहते थे।”
कप्तान केएल राहुल ने आगे कहा, “हमारी टीम बेहद शानदार है। हमारे पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने काफी विकल्प है। जिस वक्त तीन विकेट महज 20 रन पर गिर गए तब भी हमें यह बात पता था कि हमारे पास कई मौके हैं। जाहिर सी बात है कि इस मैच में हमें एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी,जो हम नहीं कर सके। आखिर में स्टोइनिस ने भी शानदार काम किया। वे मैच को काफी पास लेकर गए और यह उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में किया है, जो उन्हें आत्मविश्वास देगा।”
ये रही Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
ये रही Lucknow Super Giants की प्लेइंग इलेवन– केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।