IPL 31th Match : इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस (FAF Du Plesis) की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने 181 रन बनाए।
आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 96 रन बनाए। मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक मैच में कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने विकेट पर कुछ देर टिककर रन बनाने का प्रयास किया मगर वो हषर्ल पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसका पूरा श्रेय विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के हिस्से में जाता है।
आरसीबी के इन खिलाड़ियों ने लगाया दिमाग रिव्यू लेकर केएल राहुल (KL Rahul) को भेजा पवेलियन
आपको बता दें हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने ओवर की लास्ट गेंद लेग स्टंप पर डाली थी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस गेंद को खेलना चाहते थे मगर वह इसे ढंग से खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ग्लव्स में चली गई।
हालांकि मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया और वहां पर क्षेत्ररक्षण कर रहे विराट कोहली, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने दिमाग लगाते हुए सोचा कि यदि गेंद वाइड नहीं है तो इसका कहीं ना कहीं KL Rahul से संपर्क होगा। जिसके बाद कोहली और कार्तिक ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस से रिव्यू लेने की बात कही।
Unexpected !!! 😳
That #KLRahul got OUT #RCBvsLSG pic.twitter.com/LciPsUmT4j— Chirag Rajvaniya (@mr_rajvaniya) April 19, 2022
18 रनों से लखनऊ को झेलनी पड़ी हार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने टीम के खिलाड़ियों की बात मानकर रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर की जांच में इस बात की पुष्टि की कि बल्ले का महीन किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई थी। और इस तरह से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का विकेट गिरने के बाद लखनऊ की टीम मुकाबले में संघर्ष करती नजर आई। हालांकि लखनऊ के लिए कुणाल पांड्या ने 28 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 42 रन की पारी खेली।
मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली और जैसन होल्डर ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। इसके बावजूद भी लखनऊ की टीम को मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।