टीम इंडिया जोहानेसबर्ग में 3 जनवरी को शुरू हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के बगैर मैदान में उतरी। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पीठ की मांसपेशियों की चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली पीठ के दर्द के चलते दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके हैं। उनकी जगह पर केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस मुकाबले में टीम की अगुवाई करने के साथ ही केएल राहुल टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले 34 वें भारतीय प्लेयर बन गए हैं।
बेहतरीन फॉर्म में हैं केएल राहुल
केएल राहुल वनडे टीम के कप्तान बनने के बाद और अब टेस्ट टीम के भी कप्तानी करने का गौरव हासिल कर चुके हैं। केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले कर्नाटक के चौथे प्लेयर हैं। राहुल से पहले कर्नाटक की तरफ से गुडंप्पा विश्वनाथ ने साल 1980 में दो टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली थी।
तो वहीं, भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साल 2003 से लेकर 2007 तक 25 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले भी साल 2007 से 2008 तक 14 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं।
जब बीसीसीआई ने केएल राहुल को किया था निलंबित
बता दें, केएल राहुल भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, हालांकि उनके क्रिकेट करियर में उस वक्त एक निर्णायक मोड़ आया, जब साल 2019 के दौरान उन्हें और हार्दिक पंड्या को चैट शो कॉफी विद करण के दौरान महिलाओं के प्रति कथित आप’त्तिजनक टिप्पणी की वजह से बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही निलंबित कर दिया और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा, हालांकि दो हफ्ते में राहुल और पंड्या का निलंबन तो हटा दिया, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं जा सके।
मुकाबले से पहले जानिए क्या कहा राहुल ने
दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान में आए राहुल ने कहा, “विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है। वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।’ विराट के स्थान पर टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर हनुमा विहारी को अंतिम 11 में में शामिल किया है।”
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगा चुके हैं के एल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले विश्व के 18 और भारत के तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। भारत के लिए ऐसा करने के वालों में केएल राहुल के अलावा सुरेश रैना और रोहित शर्मा भी शामिल हैं।