Team India का वर्तमान गेंदबाजी आक्रमण दुनिया का सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण माना जाता है। Team India के स्क्वायड में तेज गेंदबाजों और स्पिनर गेंदबाजों की लंबी फेहरिस्त मौजूद है। इतना ही नहीं गेंदबाजों ने अपने दम पर भारत को कई मुकाबले भी जितवाएं हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी अवसर आया है।
जब विरोधी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी हो। ऐसे ही मुकाबले के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी। इस मुकाबले की सबसे खास बात यह रही थी कि Team India के कामचलाऊ गेंदबाजों ने 6 विकेट लिए थे।
उस मैच में सचिन तेंदुलकर और वसीम जाफर को मिले थे 2-2 विकेट
Team India साल 2002 के दरमियान वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। इस दौरे पर सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया था।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर अजय रात्रा (Ajay ratra) ने भी 1 ओवर गेंदबाजी की थी।दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में खूब रन वर्षा हुई थी, मगर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहली इनिंग में जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने के दौरान 2 विकेट, वसीम जाफर(Wasim jaffer) को 2 विकेट राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), तथा वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को 1-1 विकेट हासिल हुआ था।
Team India के दो बल्लेबाजों ने लगाए थे शतक
विंडीज के खिलाफ टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ ने 91 और वसीम जाफर ने 86 रन बनाए थे। दूसरी तरफ इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने 130 और अजय रात्रा ने 115 रन बनाए थे। जबकि टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने 45 रनों का योगदान दिया था।
West indies की टीम ने खूब तरसाया था भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। विंडीज की तरफ से कार्ल हूपर(Carl Hooper) 136 और शिवनारायण चंद्रपाल (shivnarayan chandrapal) ने 136 रन की शानदार पारी खेली थी। तथा विकेटकीपर बल्लेबाज रिडले जैकब्स (Ridley Jacobs) ने 118 रन की पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। ऐसे में विकेट के लिए तड़प रही टीम इंडिया के लिए कप्तान सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने अपने सभी गेंदबाजों को गेंदबाजी करने का मौका दिया था मगर मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था। वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट पर 629 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जबकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा (Ajay ratra) प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे।