भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के दिलों में जगह बना चुके हैं। कप्तान होने के साथ-साथ रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी अदा करते हैं।
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड काफी शानदार है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा वनडे क्रिकेट में बनाए गए रेकॉर्ड्स को ध्वस्त कर पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मुकाबला साल 2007 में खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 1 दिन उसी क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा अब तक वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। अब तक अपने क्रिकेट करियर में 200 से अधिक मैच खेलने वाले रोहित शर्मा बहुत जल्द अपने 10000 रन भी पूरा कर लेंगे।
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के सफलतम क्रिकेटरों में से एक है लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है लेकिन वह अब संन्यास ले चुके हैं।
जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सक्रिय हैं। इस आर्टिकल के जरिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने रोहित शर्मा के बाद इंटरनेशनल डेब्यू किया और उनसे पहले संयास ले लिया है।
5- प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)
उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 18 नवंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर की थी।
प्रवीण कुमार गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने में माहिर थे। प्रवीण कुमार ने टीम इंडिया के लिए 68 वनडे मुकाबले खेलकर 77 विकेट लिए हैं। साल 2007 में अपना क्रिकेट कैरियर शुरू करने वाले प्रवीण कुमार ने साल 2018 के अक्टूबर माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
4-यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)
एक समय ऐसा था जब भारत के लिए पठान ब्रदर्स की जोड़ी क्रिकेट के मैदान में धमाल मचाया करती थी। पठान ब्रदर्स की जोड़ी में से एक यूसुफ पठान(Yusuf Pathan) ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी।
लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद यूसुफ पठान टीम से बाहर कर दिए। यूसुफ पठान को साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान भी कुछ मैच खेलने का मौका मिला था। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मुकाबले खेलकर 810 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट झटके थे।इसके बाद साल 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया था।
3-प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha)
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज प्रज्ञान ओझा(Pragyan Ojha) ने अपना पहला एकदिवसीय इंटरनेशनल मुकाबला साल 2008 में खेले गए एशिया कप में खेला था।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी करने वाले प्रज्ञान ओझा को टीम इंडिया के लिए अधिक मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने वनडे कैरियर में सिर्फ 18 मैच खेले थे। जिनमें उन्हें कुल 21 विकेट प्राप्त हुए थे। प्रज्ञान ओझा ने साल 2020 के फरवरी माह में क्रिकेट के सभी प्रारूपों की क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
2-सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramanyam Badrinath)
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramanyam Badrinath) में टीम इंडिया के लिए साल 2008 के अगस्त माह में अपना वनडे डेब्यू किया था। एस बद्रीनाथ को भारत के लिए अधिक मुकाबले खेलने का अवसर नहीं मिला है।
उन्होंने टीम इंडिया के लिए सात वनडे मुकाबले खेल कर 79 रन बनाए हैं। साल 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया था।
1-विनय कुमार (Vinay Kumar)
टीम इंडिया के लिए अपने वनडे करियर में 31 मुकाबले खेलने वाले विनय कुमार (Vinay Kumar) ने साल 2010 में मई के महीने में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक एकदिवसीय मुकाबले में 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 102 रन लुटाए थे और उन्हें इसके एवज में सिर्फ एक विकेट मिला था।
इस मुकाबले के बाद विनय कुमार कभी भी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर सके और साल 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।