3 खिलाड़ी, जिन्हें मिलना चाहिए था IPL 2022 में कम से कम एक मौका; लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर का नाम

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का लीग चरण खत्म हो चुका है। ऐसे में अब प्ले ऑफ़ के मुकाबले ही खेले जाने से इस रह गए हैं। चार टीमों ने प्ले आपके लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, 6 टीमों को प्लेआफ से बाहर होना पड़ा है। जो टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी हैं उन टीमों के पास तीन ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया गया। अगर ढंग से बात की जाए तो इन खिलाड़ियों को कम से कम एक मौका दिया जाना चाहिए था।

हम किसी और की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar), राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangergekar) और यश धूल (Yash Dhul) की। एक तरफ जहां अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे में शामिल थे।

वहीं, हैंगरगेकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) स्क्वायड का हिस्सा थे। जबकि यश धुल ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में शामिल थे। यह तीनों यंग प्लेयर पूरे सत्र बेंच पर बैठे रहे। और मौका मिलने की बात जो होते रहे। लेकिन टीम प्रबंधन ने एक भी मुकाबले में इन पर भरोसा नहीं बताया।

1-अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)

Arjun Tendulkar

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले सत्र के लिए 20 लाख रुपयों में खरीद कर पूरे सत्र में बेंच पर बैठाए रखा था। उनका यही हाल इस सत्र में भी हुआ अब की बार उन्हें 30 लाख में मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीद कर पूरे सत्र बेंच पर बैठाए रखा।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को इस खिलाड़ी पर जरा भी तरस नहीं आया। अगर वे इन्हे एक भी मौका दे देते तो बात कुछ और हो सकती। हालांकि टूर्नामेंट के बीच में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी की डेब्यू की बात उठती रही मगर उन पर टीम प्रबंधन ने भरोसा नहीं जताया।

2-यश धुल (Yash Dhul)

yash dhull3

यश धुल (Yash Dhul) भारतीय अंडर-19 चैंपियन टीम के सदस्य हैं। इन के दम पर टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका दिया गया और वे अपनी काबिलियत साबित करने में सफल रहे। हालांकि आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर एक बार भी भरोसा नहीं। और वे पूरा सीजन बेंच पर बैठे नजर आए।

3-राजवर्धन हैंगर गेकर (Rajvardhan Hangergeker Gekar)

RAJYAVARDHAN

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत से पहले चर्चा इस बात की थी कि दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में सीएसके का टीम प्रबंधन राज्यवर्धन हैंगर गेकेर (Rajvardhan Hangergeker Gekar) युवा खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकता है। हालांकि यह बात उम्मीद से परे रही कि चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को मौका क्यों नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें-  PBKS vs RCB के बीच में बने कुल 18 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली