आकाश चोपड़ा कमेंट्री की दुनिया का बड़ा नाम है। शायद ही ऐसा कोई क्रिकेट प्रेमी होगा जो इनके नाम से रूबरू ना हुआ हो। आकाश चोपड़ा भले ही क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा लंबी इनिंग ना खेल पाए हो मगर वह मौजूदा दौर में कमेंट्री के क्षेत्र में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं कमेंट्री के दौरान उनके बोले गए शब्दों का आम क्रिकेट प्रेमी के जेहन पर पड़ा प्रभाव बताता है कि आकाश चोपड़ा इस फील्ड में काफी दूर तक जाएंगे।
आकाश चोपड़ा को शब्दों के साथ खेलने की आदत इन्हें अन्य कॉमेंटेटर उनकी तुलना में बेहतर बनाती है। अगर आकाश चोपड़ा की क्रिकेट कैरियर की बात करें तो आकाश चोपड़ा ने महज 10 टेस्ट भी अपने कैरियर में खेले हैं। और इनमें वह केवल 437 रन ही बनाने में सफल हो पाए हैं। लेकिन वह अपनी बेहतरीन कॉमेंट्री के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। आकाश चोपड़ा कॉमेंटेटर के तौर पर कई चैनलों से जुड़े हुए हैं और उनका खुद का भी एक ऑफिशियल यूट्यूब चैनल है जिस पर वह क्रिकेट को लेकर अपनी टिप्पणी करते हैं।
जब फैंस ने आकाश चोपड़ा से पूछा आपकी सैलरी कितनी है?
Daal-Roti aur ek sabzi ka jugaad ho jata hai 🙈🤗 https://t.co/ClDilZjV3x
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 2, 2018
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का स्टार स्पोर्ट चैनल के साथ अनुबंध है। इस अनुबंध से वह करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। आकाश चोपड़ा इस अनुबंध के अलावा अपने यूट्यूब चैनल और टीवी के जरिए करने वाले विज्ञापनों से भी पैसे कमाते हैं। ट्विटर पर अपने फैंस द्वारा पूछे गए कमाई के बारे में सवाल अब बड़े ही मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, दाल रोटी और एक सब्जी का जुगाड़ हो जाता है।”
ये है आकाश चोपड़ा की अनुमानित संपत्ति
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा संपत्ति के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है मगर मीडिया में आई खबरों और नेटवर्थस्पॉट के अनुसार आकाश चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल से लगभग 4.08 मिलियन डॉलर कमाते हैं जबकि उन्हें विज्ञापन और अनुबंधों के जरिए भी रुपए मिलते हैं। ऐसे में मोटे तौर पर माना जा सकता है कि आकाश चोपड़ा की कुल संपत्ति 5.71 मिलियन डॉलर के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड: T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी? आकंड़े से समझिए
क्रिकेट कैरियर में बुरी तरह फ्लॉप हुये हैं चोपड़ा
मौजूदा दौर में क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आने वाले आकाश चोपड़ा का क्रिकेट कैरियर कोई खास मुकाम नहीं छू सका। उन्होंने दस टेस्ट मुकाबले खेल कर केवल 437 रन ही बनाए हैं। उनके टेस्ट कैरियर की व्यक्तिगत पारी की बात करें तो उनका हाईएस्ट स्कोर 60 रन था। आकाश चोपड़ा को एकदिवसीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। मगर उन्होंने आईपीएल में 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें वह सिर्फ 53 रन ही बना पाए हैं।