क्रिकेट जगत की ये 5 भाइयों की जोड़ियां, जो एक साथ खेल चुकी है टी20 वर्ल्ड कप; 1 जोड़ी तो वर्ल्ड कप भी जीती

क्रिकेट के खेल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस खेल में एक ही परिवार के कई सदस्यों का खेलना अब आम बात हो गई है। क्रिकेट का खेल दुनिया के कई देशों में खेला जाता है।

लेकिन बहुत कम ही ऐसा मौका आता है जब एक ही टीम से दो भाई खेलते हैं। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन पांच बड़ी जोड़ियों के बारे में बताएंगे जो T20 वर्ल्ड कप में खेल चुकी हैं।

1-इरफान पठान और यूसुफ पठान

irfan 2007

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की जोड़ी एक साथ T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए प्रतिभाग कर चुकी है।

दोनों भाइयों की जोड़ी वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में खेलते हुए दिखाई दी थी और T20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में यूसुफ पठान ने भारत के लिए डेब्यू किया था जबकि इरफान पठान तब तक अपनी जगह टीम में बना चुके थे। इसके बाद इन दोनों भाइयों की जोड़ी वर्ष 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी नजर आई थी।

2-ब्रैंडन मैकुलम और नाथन मैकुलम

mcculumकीवी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नाथन मैकुलम (Nathan McCullum) और ब्रैंडन मैकुलम (Bredon McCullum) दोनों ही अपने समय के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार किए जाते थे। ये दोनों भाइयों की जोड़ी साल 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 के T20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेलती दिखाई दे चुकी है।

साल 2012 में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में ब्रेडेन मैकुलम ने बांग्लादेश के विरुद्ध 58 गेंदों में 123 रनों की तूफानी पारी खेली थी। ब्रैंडन मैकुलम द्वारा खेली गई यह पारी टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर भी था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के उड़ाए थे।

दूसरी तरफ ब्रैंडन मैकुलम के भाई नाथन मैकुलम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने वह मुकाबला 59 रनों से जीता था।

3-डेरेन ब्रावो और ड्वेन ब्रावो

bravo brothers

डरेन ब्रावो (Darren Bravo ) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की कैरेबियाई जोड़ी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेलती हुई देखी गई हैं।

इन दोनों भाइयों ने साल 2012 के वर्ल्ड कप में साथ क्रिकेट खेला था। ध्यान देने वाली बात यह है डेरेन ब्राउन ने टी-20 फॉर्मेट में उतना नाम नहीं पैदा किया जितना उनके भाई ड्वेन ब्रावो ने दुनिया में नाम कमाया है। वेस्टइंडीज के लिए डरेन ब्रैवो को 2012 के T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मुकाबला ही खेलने का चांस मिला था जबकि ड्वेन ब्रावो T20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

4-मोने मॉर्केल और एल्बी मोर्केल

2 275

दक्षिण अफ्रीका के शानदार क्रिकेटर मोने मॉर्केल और एल्बी मोर्केल की जोड़ी ने वर्ष 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

एक तरफ जहां मोने मॉर्केल ने टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 24 विकेट लिए हैं जबकि उनके भाई एल्बी मोर्केल ने t20 विश्व कप में सिर्फ 10 विकेट हासिल किए। साथ ही 308 रन भी बनाए हैं।इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने कई मौकों पर दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई है।

5-डेविड हसी और माइकल हसी

3 17

कंगारू खिलाड़ी डेविड हसी (David Hassy) और माइकल हसी (Michael Hassy) ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने जमाने में काफी क्रिकेट खेली थी। एक तरफ जहां माइकल हसी क्रिकेट के हर फॉर्मेट में फिट होते थे मगर डेविड हसी सिर्फ T20 फॉर्मेट के ही खिलाड़ी थे।

बात अगर डेविड हसी की करें तो उन्होंने अपने बड़े भाई माइकल हसी के मुकाबले अधिक T20 फॉर्मेट का क्रिकेट खेलना है। इन दोनों कंगारू भाइयों की जोड़ी ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में साल 2009, साल 2010 में और 2012 में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो माइकल हसी ने 21 मुकाबले खेल 139.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 437 रन और उनके भाई डेविड हसी ने 10 मुकाबलों में के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 234 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, क्या टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें?