जानिए कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं पंजाब में कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ नवजोत सिंह सिद्धू

रविवार को कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश संगठन की कमान सौंप दी है और ये सब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ चल रहे विवाद के बीच हुआ है। वहीं इस बीच हम आपको इस पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि नवजोत सिंह सिद्धू कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं?

जानकारी के अनुसार, सिद्धू पहले बीजेपी में थे और उसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए और इस समय नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।

sidhu 1

 

वहीं 2017 में चुनाव आयोग को दिए उनके शपथ-पत्र के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के पास करीब 45 करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति है। सिद्धू को घड़ियों का काफी शौक है और उनके पास करीब 44 लाख रुपए की घड़ियां हैं। इसके अलावा उनकी संपत्ति में 51 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी है, जिसमें से 36 लाख रुपए के गहने उनकी पत्नी के नाम पर हैं।

इसी के साथ सिद्धू के पास चार लग्जरी गाड़ियां है वहीं गाड़ियों में उनके पास  दो लैंड क्रूजर, एक मिनी कूपर और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी शामिल है। हालांकि उनकी पत्नी के नाम पर कोई गाड़ी नहीं है। इनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमर्शियल बिल्डिंग्स हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की 45 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति में से 10 करोड़ की सपंत्ति उनकी पत्नी के नाम पर है।

नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार में उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, एक बेटी राबिया सिद्धू और एक बेटा करण सिद्धू है। उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पेशे से डॉक्टर हैं और 2012 के पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर अमृतसर ईस्ट सीट से विधायक का चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं, सिद्धू की बेटी राबिया एक मॉडल हैं और जल्द ही फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं।