अंडर-19 विश्व कप ( Under 19 World Cup) को इंटरनेशनल क्रिकेट की नर्सरी कहा जाए तो गलत ना होगा। इसी टूर्नामेंट के जरिए ना जाने कितने खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है चाहे वह विराट कोहली हो या मोहम्मद कैफ।
वर्ल्ड क्रिकेट में भी जो रूट और केन विलियमसन जैसे क्रिकेटर अंडर-19 से आकर ही राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सके हैं। ऐसे में 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2018 में वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
ये रही 2018 का वर्ल्ड कप जीतने वाली पूरी टीम
पृथ्वी शॉ
भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह खिलाड़ी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है चाहे फिर आईपीएल हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पृथ्वी शा अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup) खेलने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में सेंचुरी जड़ दी थी। इसके बाद साल 2020 में पृथ्वी ने एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में भी डेब्यू करने में सफल रहे वर्तमान में पृथ्वी शा दिल्ली कैपिटल्स की साथ जुड़े हैं।
शुभमन गिल
साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे शुभ मान गिल भी काफी कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 10 टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेले हैं। शुभ्मन गिल चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मगर ऑस्ट्रेलिया की सर जमी पर तगड़ी पारियां खेलकर भारतीय टीम को उन्होंने टेस्ट सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अभिषेक शर्मा
पंजाब से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक शर्मा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। मगर वह भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके लेकिन यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर चुका है। अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने पंजाब के लिए 9 प्रथम श्रेणी मुकाबले भी खेले हैं। इसके साथ ही वह 31 लिस्ट ए और 43 t20 मुकाबले भी खेल चुके हैं।
अर्शदीप सिंह
साल 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा रहे लेफ्ट हैंड के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेलते हैं। इस तेज गेंदबाज को पंजाब की टीम ने चार करोड़ रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़े भी रखा है।
अर्शदीप सिंह श्रीलंका में हाल ही में खेली गई सीरीज लिए नेट गेंदबाज के रूप में भी गए थे।उन्होंने पंजाब के लिए तीन प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं और 17 लिस्ट ए और 35 t20 मैच भी अब तक खेल चुके हैं।
कमलेश नगरकोटी
तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी भी अंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अब तक 15 लिस्ट और 17 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। यह खिलाड़ी केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करता हुआ भी नजर आया है।
ईशान पोरेल
साल 2018 की अंअंडर-19 वर्ल्ड कप ( Under 19 World Cup) में टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्थान पर और अब तक कुल 24 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं। इसके अलावा वह बंगाल के लिए 30 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं। पंजाब किंग्स के लिए अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है।
हार्विक देसाई
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में हार्दिक देसाई भी शामिल थे। सौराष्ट्र का यह खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलता हुआ दिखाई दिया था। इस खिलाड़ी ने अब तक 22 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 34 से अधिक की औसत से 1378 रन बनाए हैं। जबकि इस खिलाड़ी के नाम 33 लिस्ट ए और 17 t20 मुकाबला भी दर्ज हैं।
आर्यन जुयाल
आर्यन जुयाल भी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद उन्होंने यूपी के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। यह खिलाड़ी अब तक 8 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और साथ t20 मुकाबला खेल चुका है।
मनजोत कालरा
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक एक लिस्ट और दो टी-20 मुकाबले ही खेले हैं। यह खिलाड़ी दिल्ली की रणजी टीम में भी जगह नहीं बना सका है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी थी। मगर उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।
हिमांशु राणा
हिमांशु राणा अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे। हरियाणा का यह खिलाड़ी मौजूदा समय में अपने राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहा है।उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर तीन शतक बनाए हैं। जबकि 28 लिस्ट मुकाबलों में उनके नाम 1 शतक हैं। इसके साथ ही वह 37 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं।
अनुकूल राय
साल 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका से हिस्सा लेने वाले अनुकूल राय पिछले सीजन में मुंबई इंडिया की तरफ से आईपीएल खेले थे। उन्होंने साल 2019 में आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेला था। इसके बाद से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। मगर ये खिलाड़ी झारखंड के लिए रणजी क्रिकेट खेलता हुआ नजर आता है। इस खिलाड़ी के नाम अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच 32 लिस्ट ए और 31 t20 मैच दर्ज हैं।
शिवम मावी
शिवम मावी अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा थे। शिवम मावी पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई दिए थे। हालांकि यह क्रिकेटर उत्तर प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलता है।लेफ्ट हैंड का यह तेज गेंदबाज 6 रणजी मुकाबले खेलकर 25 विकेट चटका चुका है। उन्होंने अब तक 29 लिस्ट ए मैच खेलकर 45 विकेट लिए हैं। तो वहीं, ये गेंदबाज 33 टी20 मुकाबले भी खेल चुका है।
शिवा सिंह
साल 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली भारतीय टीम में शिवा सिंह भी शामिल थे। खिलाड़ी यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है। बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाज यूपी के लिए अब तक पांच लिस्ट और 5 t20 मैच खेल चुका है।
आदित्य ठाकरे
दाहिने हाथ का यह तेज गेंदबाज मौजूदा समय में विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमा रहा है। आदित्य ठाकरे अब तक 10 फर्स्ट क्लास, 12 लिस्ट ए और चार t20 मुकाबला खेल चुके हैं। जबकि अंडर-19 टीम में शामिल रहे पंकज यादव इस टूर्नामेंट के बाद किसी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नहीं दिखाई दिए हैं। उन्होंने अपना लास्ट मुकाबला 5 सितंबर 2019 को कुवैत के विरुद्ध खेला था।