युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह जैसे प्रतिष्ठित सुपरस्टार्स के कुछ ट्वीट्स और प्रतिक्रियाओं ने सोशल मीडिया में सबको चौंका दिया। आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई जब पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में पोस्ट किया। जिसमें उन्हें यूपीआई पेटीएम के माध्यम से 4 रुपये भेजे गए थे और ये देखकर उनके इस चैट का हिस्सा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल भी बन गए।
हरभजन ने किया था युजवेंद्र चहल को लेकर एक ट्वीट
4 rupya Paytm kyun kiya @yuzi_chahal 🤔 pic.twitter.com/J6ACInExI4
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 6, 2022
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर अपलोड की जिसमें युजवेंद्र चहल ने उन्हें सिर्फ 4 रुपये भेजे थे। इसको लेकर हरभजन सिंह ने चहल से पूछा “4 रुपये पेटीएम क्यूं किया।”
चहल ने दिया ट्वीट का जवाब
Paaji new offer hai Paytm par… Send Rs. 4 and Get Rs. 100 Cashback 😎 https://t.co/aSHnXKBKwp
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 6, 2022
युजवेंद्र चहल ने तुरंत जवाब दिया कि ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप पेटीएम ने एक नया ऑफर पेश किया है, जहां एक व्यक्ति सिर्फ 4 रुपये भेजकर 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने लिखा , “पाजी नया ऑफर है पेटीएम पर… 4 रुपये भेज कर 100 रुपये कैशबैक। ”
क्रिस गेल भी खुद को नहीं रोक पाए
How can I get it bro? https://t.co/TlN5KkCRfS
— Chris Gayle (@henrygayle) February 6, 2022
यूनिवर्स बॉस, क्रिस गेल इस अनूठी पेशकश से बेहद प्रभावित दिखे और वे खुद भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते थे। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपने पूर्व आरसीबी टीम के साथी चहल से पूछा कि भाई मुझे ये कैसे मिलेंगे।
पेटीएम ने बताया इस खास आफर में बारें में
Hey Chris, tried UPI on Paytm?
Just send ₹4 to any mobile number and get ₹100 Cashback on your first UPI payment.
(Psst… valid only on #INDvWI match days)#4ka100
— Paytm (@Paytm) February 6, 2022
इस बार, मनी ट्रांसफर ऐप, पेटीएम ने गेल के ट्वीट का जवाब दिया। पेटीएम कंपनी ने स्पष्ट किया और सभी विवरण प्रस्तुत किए कि गेल इस अनूठी पेशकश का लाभ कैसे ले सकते हैं।
इन क्रिकेट सुपरस्टार्स के बीच, इस अनोखी बातचीत के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इस अनोखे ऑफर को आजमाने के लिए काफी उत्सुक दिखे। नियम और शर्तों के अनुसार, यह ऑफ़र IND vs WI मैच के दिनों में मान्य होगा।