T20 World Cup: 24 अक्टूबर को पाक के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस मैच को लेकर पूरी तरह तैयार है। हम पूरे विश्वास के साथ पाक के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। मैं पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 का खुलासा नहीं करूंगा। लेकिन एक बात साफ है कि हमारी टीम काफी संतुलित होगी और हमें पक्का यकीन है कि हम अपने प्लान को बेहतर ढंग से अमल में लाएंगे।
इसके अलावा विराट कोहली ने पाकिस्तान टीम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पाक टीम भी मज़बूत है। हमें उनके खिलाफ हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो गेम चेंजर हैं। यह बात तय है कि उनके खिलाफ आला दर्जे का खेल दिखाकर ही जीता जा सकता है।
रिकार्ड्स के बारे में नही सोचते हैं
कोहली ने पत्रकार के द्वारा रिकार्ड्स को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा क़ि हम कभी भी रिकार्ड्स के बारे में नही सोचते हैं। पहले क्या हुआ इन बातों पर हमारा ध्यान नही है।
कोहली ने खेला माइंडगेम
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ माइंडगेम खेलते हुए कहा कि हमारे ऊपर अतिरिक्त दबाव नहीं है और ना ही हम खास प्लानिंग कर रहे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का माहौल जरूर अलग होगा, लेकिन हमारी सोच और तैयारी में कोई बदलाव नहीं है।
खिलाडियों को देना होगा बेस्ट
कैप्टन कोहली ने आगे कहा कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप मैच वाले दिन कैसा खेलते हो। पाकिस्तान की टीम काफ़ी मज़बूत दिख रही है। सभी प्लेयरों को अपना बेस्ट देना होगा। उन्होंने विश्व कप की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हमें अलग-अलग टीमों के विरुद्ध खेलने का मौका मिलता है। जिनसे हम हर समय नही खेलते हैं।
गौरतलब है कि रविवार को इंडिया अपने परंपरागत प्रतिद्वंदी पाक़िस्तान के खिलाफ़ मुकाबला खेलने उतरेगा तो उस समय सारी दुनिया की निगाहें इस बड़े मुकाबले पर रहेंगी। खास बात ये है कि दोनों टीमें लगभग 2 वर्ष बाद आमने- सामने होंगी ऐसे में मैच रोमांचक होगा इसमें शक़ की कोई गुंजाइश नही दिखती है ।