रोहित शर्मा ने मारा ऐसा गगनचुम्बी छक्का, गेंद सीधे पहुंची डगआउट में बैठे विराट के पास, देखें वीडियो

आईसीसी t20 विश्व कप में टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रनों के अंतर से हरा दिया है। बीते बुधवार को शेख जायेद स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने 211 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और राहुल के बीच 89 गेंदों में 140 रनों की पार्टनरशिप हुई। इंडिया की बल्लेबाज़ी के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाज विकेट लेने को तरसते रहे। अफगानिस्तान के बॉलर केवल टीम इंडिया की केवल 2 विकेट ही झटक सके।

रोहित शर्मा ने गेंद को भेजा विराट कोहली के पास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मैच के दौरान एक ऐसा हुआ क्या हुआ जब भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 5वें ओवर की पांचवी बॉल पर गगनचुंबी छक्का मारा तो भारतीय डगआउट में जाकर गिरी। उन्होंने naveen-ul-haq की गेंद पर लगाया था। कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के छक्के को कैच करके वापस गेंद अफगानिस्तान की टीम को लौटा दिया।

इंडिया ने पावर प्ले में बनाए 53 रन

rohit rahul afg 2

बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय शुरुआत काफी शानदार रही। इंडिया के दोनों ओपनरों ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। दूसरी तरफ उनके राहुल ने भी 35 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 47 गेंदों में 74 रन बनाएं।

ऋषभ पंत और हार्दिक ने भी दिखाए तेवर

PANT PAQNDYA 1
टीम इंडिया के 2 विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आए पंत और हार्दिक पांड्या ने भी क्रीज पर आते ही तेवर दिखाने शुरू कर शुरू कर दिए। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जोरदार 27 रन बनाएं। सिर्फ 13 गेंदें खेलते हुए एक चौका और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने भी 13 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 35 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी के दौरान 13 गेंदों में चार चौके और 2 लंबे- लंबे छक्के भी मारे।