आंद्रे रसेल के बाद रिंकू सिंह ने ईडन में मचाया तांडव, अंतिम 4 ओवर में पलटी बाजी और पंजाब ने हारा जीता हुआ मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) के एक मुकाबले में ईडन गार्डन मैदान में दर्शकों को पैसा वसूल रोमांच का आनंद मिला। पंजाब किंग्स(PBKS) और कोलकाता(KKR) के बीच खेले गए इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत और हार का फैसला हुआ।

मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया जब लग रहा था कि पंजाब की टीम जीत दर्ज कर लेगी लेकिन केकेआर की टीम ने रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के दम पर पंजाब किंग्स को हरा दिया है।

4 ओवरों में बनाए 50 से अधिक रन

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने मिलकर 4 ओवर में 50 से ज्यादा रन बना दिए। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही। कोलकाता के लिए मुकाबले में कप्तान नितीश राणा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए थे। आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 42 रन कूटे।

रिंकू सिंह ने अंत में 10 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 21 रन बनाए। बीते मुकाबले में पंजाब को हराने के बाद कोलकाता की टीम अंक तालिका में नंबर पांच पर पहुंच चुकी है। मौजूदा समय में सभी टीमें अंक तालिका में ऊपर की ओर जाने का प्रयास कर रही हैं।

आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल और रिंकू ने इस तरह बनाए रन

पारी के आखिरी ओवर में पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर 1 रन आया। तीसरी गेंद पर भी 1 रन बना। चौथी गेंद पर 2 रन आए। ओवर की पांचवी गेंद पर आंद्रे रसैल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए और अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 4 रन आए।

मैच के आखिरी 4 ओवर का रोमांच

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने मिलकर 17वें ओवर में 15 रन बटोरे थे। इसके बाद दोनों ने 10 ओवर में 10 रन बनाए। 19वीं और में इन दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ 20 रन कूट डाले। इसके बाद 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह के गेंदों पर इन्होंने जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

ये भी पढ़ें :बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान

ऐसी थी मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाजी

माइक में पंजाब के लिए सर्वाधिक 57 रन कप्तान शिखर धवन के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाकर 57 रन बनाए थे। जितेश शर्मा ने अपनी टीम के लिए 18 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया था। ऋषि धवन ने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए थे। शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ 8 गेंदों पर 21 रन बनाए और हरप्रीत बरार ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए।

गौरतलब है इस मुकाबले में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट वरुण चक्रवर्ती ने निकाले। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए थे। उनके अलावा हर्षित राणा ने 3 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए थे। इन दोनों के अलावा 1 विकेट सुयश शर्मा को मिला था जबकि एक विकेट कप्तान नितीश राणा के खाते में गया।

ये भी पढ़ें :RR vs SRH: “नो-बॉल ने सबकुछ बदल दिया..”, हार के बाद संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार