कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम ने अपनी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। कोलकाता की टीम ने मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 17 ओवर 4 गेंदों में 123 रन बनाकर ढेर हो गई। कोलकाता के लिए इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने की। उन्होंने 3.4 और गेंदबाजी करके केवल 15 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की आधी टीम 61 रनों पर लौट गई थी पवेलियन
मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने अपने पांच विकेट 61 रनों पर ही खो दिए थे। टीम का पहला विकेट विराट कोहली ( 21) के रूप में 44 रनों पर गिरा।
46 रनों के कुल योग पर फाफ डू प्लेसिस(23) पवेलियन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल टीम के 54 रनों के कुल योग पर आउट हुए। उन्होंने 5 रन बनाए। चौथे विकेट के तौर पर हर्षल पटेल(0) पवेलियन लौटे। चार खिलाड़ियों के बाद पांचवें विकेट के तौर पर शाहबाज अहमद(1) का विकेट 61 रनों पर गिरा।
कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने की घातक गेंदबाजी
मुकाबले में आरसीबी के सामने 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखने वाली केकेआर के लिए चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए चार बड़ी विकेट झटककर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गेंदबाजों के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मुकाबले में गुरबाज ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 57 रन बनाए जबकि ठाकुर ने 29 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के जड़कर 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इन बल्लेबाजों ने जड़े दमदार अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गुरबाज ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाकर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वहीं शार्दुल ठाकुर ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 234 के स्ट्राइक से 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ये भी पढ़ें :KKR vs SRH: कोलकाता की जीत से प्लेऑफ की रेस हुई और रोमांचक, जानिए किसके सिर सज रही ऑरेंज-पर्पल कैप
वहीं रिंकू सिंह ने 33 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के लगाकर 46 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों की बदौलत कोलकाता की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 7 विकेट खोकर 205 रनों का लक्ष्य रखा था।
आरसीबी के इन गेंदबाजों के खाते में गए विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दो-दो विकेट करण शर्मा और विली ने अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट झटका।
मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 44 रन खर्च करके एक सफलता अर्जित की। विली ने अपनी टीम के लिए किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। जबकि हर्षल पटेल ने 3 ओवर में 38 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें :KKR vs RR: रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने मिलकर मचाया धमाल, कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया