कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 26 मार्च 2022 को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरुआत करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पिछले साल फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें हर का सामना करना पड़ा था।
1. वैंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर ने पिछले साल आईपीएल में पदार्पण किया और सुर्खियां बटोरने में ज्यादा समय नहीं लिया। उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद की। अय्यर ने तब से एक लंबा सफर तय किया है और वर्तमान में भारत टी20I टीम का हिस्सा हैं। उन्हें टीम द्वारा रिटेन किया गया था। जरूर रूप से वह सालामी बल्लेबाज होंगे।
2. नीतीश राणा
दूसरे सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा हो सकते है क्योंकि एरोन फिंच शुरुआती मैच में मौजूद नहीं होंगे। उन्हें 8 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया गया था। उनके नाम 77 आईपीएल में 1820 रन है। उनका स्ट्राइक रेट भी 132 से ऊपर है।
3. श्रेयस अय्यर
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे। अय्यर कप्तान बनने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं ये पोजिशन उनके लिए सबसे बेहतर है। वह टीम इंडिया के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। वह टीम के एक्स फैक्टर होंगे।
4. सैम बिललिंग्स
उनके बाद सैम बिललिंग्स बतौर बल्लेबाजी करने आ सकते है। वह बतौर विकेटकीपर भी टीम का हिस्सा होंगे। उनके नाम 22 आईपीएल में 334 रन है।
5. अजिंक्या रहाणे
पांचवे नम्बर पर अनुभवी रहाणे आ सकते है। रहाणे अब टेस्ट टीम में नहीं हैं लेकिन उनके पास अपने करियर को पुनर्जीवित करने का शानदार मौका हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह से टीम को आगे ले जा सकते है।
6. आंद्रे रसल
Kolkata Knight Riders को अपने दो भरोसेमंद ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का साथ है जिन्हें रिटेन किया गया था। अगर आंद्रे रसेल फिट रहते हैं और सीजन की शुरुआत से ही आगे बढ़ते हैं, तो हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से धमाल मचा सकते है।
7. सुनील नरेन
नारायण ने हाल के दिनों में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है पर उनका आईपीएल के सफर शानदार रहा है। उनके नाम 134 आईपीएल में 954 रन और 143 विकेट है। इसी कारण उन्हें रिटेन किया गया था।
8. टिम साउथी
टिम साउथी केकेआर (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनके नाम 43 आईपीएल में 31 विकेट है। पैट कम्मिन्स की गैर मौजूदगी तक वह शिवम मावी और उमेश यादव के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
9. शिवम मावी
युवा गेंदबाज शिवम के नाम 26 आईपीएल में 25 विकेट है। इसी के साथ 33 टी20 में उनके नाम 31 विकेट भी है। वह टीम के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के रूप में उभर सकते है।
10. उमेश यादव
वहीं उमेश यादव के पास अच्छा खासा अनुभव है। उनके नाम 121 आईपीएल में 119 विकेट है। उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में हाल फिलहाल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
11. वरुण चक्रवर्ती
वहीं रिटेन किए गए एक और खिलाड़ी मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। उनके नाम 31 आईपीएल में 36 सफलता है। 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें सीधे टी20I वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दी गई थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ Kolkata knight Riders की संभावित प्लेइंग इलेवन :
वैंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिललिंग्स, अजिंक्या रहाणे, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।