IPL 2022: क्रुणाल पंड्या की एक गलती पड़ी लखनऊ टीम को भारी, हेटमायर ने उठाया फायदा और मार दिए 6 छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 20वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी राजस्थान राॅयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। हालांकि राजस्थान की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 67 रनों के स्कोर पर चार विकेट गिर गए, हालांकि इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने 5वें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया।

मैच में जब राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) 14वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसी समय उन्होंने बैकफुट पर जाकर पुल करने की कोशिश की, लेकिन ठीक तरीके से गेंद बल्ले पर नहीं आयी और गेंद लॉन्ग पर चली गई, हालांकि वहां मौजूद क्रुणाल पंड्या गेंद को लपक नहीं पाए और शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को एक जीवनदान क्रुणाल पंड्या ने 14 रनों पर दे दिया।

शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को दिया गया यह जीवनदान लखनऊ सुपरजायंट्स को भारी पड़ा। हेटमायर ने की इसके बाद छक्कों की बरसात कर दी और महज 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के एवं एक चौका जड़ा।

आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान 8.5 करोड़ में राजस्थान राॅयल्स की तरफ से खरीद गए Shimron Hetmyer की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया

ये रही Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

ये रही Lucknow Super Giants की प्लेइंग इलेवन– केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : मुंबई इंडियंस को मिली लगातार चौथी हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम