“अगर 10 विकेट और सेंचुरी जड़ता तो शायद टीम में मिला होता मौका..”, कुलदीप यादव के कोच ने बंया किया दर्द

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच जो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से खेले गए पहले मैच में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया था।

पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी कुलदीप यादव दूसरी टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने से उनके कोच कपिल पांडे (Kapil Pandey) काफी हैरान नजर आए।

कुलदीप यादव के साथ पहले भी हो चुकी है नाइंसाफी

कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा, “पहले टेस्ट मुकाबले में जो खिलाड़ी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहा हो उसे दूसरे मुकाबले में बेंच पर बैठा ना काफी हैरत भरा फैसला है। यह किसी भी खिलाड़ी के मनोबल को ठेस पहुंचा सकता है। शायद टीम मैनेजमेंट सोच रही होगी कि कुलदीप यादव 10 विकेट लेने के अलावा शतक बनाते तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता था।”

ये भी पढ़ें- 5 कारण, हार्दिक पंड्या को मिल सकती है टी20 टीम इंडिया की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम

कपिल पांडे का साफ तौर पर मानना है कि कुलदीप यादव के साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ है उनके साथ पहले भी इस तरह का व्यवहार हो चुका है।

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिली कुलदीप को टीम में

आपको बताते चलें कि कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने आगे कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग में 21 विकेट हासिल करने के बावजूद भी टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेलने के बाद भी इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया।”

कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि वे भारतीय टीम की आलोचना नहीं कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच काफी अनुभवी हैं। ऐसा भी माना जा सकता है कि कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में फिट ना बैठ रहे हों। कुलदीप यादव के कोच चाहते हैं कि भारतीय टीम बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में पराजित करें करें।’

गौरतलब है कि ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले दिन सिर्फ 227 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाए।

उन्होंने 157 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत के लिए पहली पारी में उमेश यादव और आर अश्विन ने चार-चार विकेट लिए, जबकि 2 विकेट 12 साल बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले उनादकट को मिले।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN : केएल राहुल ने बताया कारण, पहले टेस्ट में हीरो रहे कुलदीप यादव को क्यों किया गया टीम से बाहर?