जिसे कुंबले-अश्विन नहीं कर सके, उसे कुलदीप यादव ने कर दिखाया, 22 महीने में टीम इंडिया में हुई थी वापसी

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इन दिनों दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के लिए पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए थे।

मेहमान टीम के शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तैजुल इस्लाम और नूर अल हसन को आउट भी किया था। इन बल्लेबाजों का शिकार करने के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गजों को पछाड़ दिया है।

कुलदीप के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

22 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट चटका कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवाया है। कुलदीप यादव बांग्लादेश में अब टेस्ट मुकाबलों में बेस्ट बॉलिंग आंकड़ा अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 40 रन के एवज में 5 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें-रणजी ट्राॅफी में गेंदबाजों ने मचाई तबाही, 7 बल्लेबाजों को 0 पर भेजा पवेलियन, 25 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम 

बांग्लादेश में जहीर खान है अव्वल

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान बांग्लादेश में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर चुके हैं। खिलाड़ी ने साल 2007 में मीरपुर में खेले गए एक मुकाबले में 87 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। उनके द्वारा हासिल किए गए सात विकेट किसी भी इंडियन प्लेयर्स द्वारा बांग्लादेश के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

आर अश्विन और कुंबले को पछाड़ने में रहे सफल

कुलदीप यादव के ऐसा करने से पहले बांग्लादेश में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड आर अश्विन और अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज था। आर अश्विन ने 2015 में 87 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। जबकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने वर्ष 2005 में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल होने तक मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बगैर विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 42 रन लगा लिए थे। मेजबान ने अपनी पहली पारी में 258 रन बनाए थे। जबकि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 404 और दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :“इससे मुझे बहुत मदद मिल रही…”, बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव के बदले तेवर, कह दी ये बड़ी बात