22 महीने बाद टेस्ट टीम इंडिया क्रिकेट में वापसी करते ही, कुलदीप यादव ने धमाल मचा दिया हैं। इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप यादव को व्हाइट गेंद क्रिकेट में वापस टीम में रखा गया।
हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में कम ही जगह मिली हैं। पर अब जब के एल राहुल ने टेस्ट मैच में इनपर भरोसा जताया तो कुलदीप यादव ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए खेली जिम्मेदारी भरी पारी
कुलदीप यादव जिन्हें उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है ने पहले बल्ले से टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। कुलदीप यादव ने न केवल रविचंद्रन अश्विन का भरपूर साथ निभाया।
ये भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ने खोला राज, आखिर लिटन दास से ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल, विराट ने भी दिया रिएक्शन
साथ ही उन्होंने 40 रन बना कर टेस्ट में अपना हाईएस्ट स्कोर भी दर्ज किया। उनकी और अश्विन की अंत मे साझेदारी के बलबूते टीम 404 रन तक पहुंच पाई।
गेंद से मचाया कहर, 10 ओवर में ही ले डाले 4 विकेट
बल्लेबाजी में तो ये वापसी का केवल ट्रेलर था क्योंकि कुलदीप ने जो गेंदबाजी में किया वह अविश्वसनीय था। कुलदीप ने गेंद थामते ही अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन का विकेट लिया।
इसके बाद तो कुलदीप लगातार अंतराल में विकेट लेते रहे। उनकी गेंदबाजी में बहुत वैरिएशन देखने को मिले। कुलदीप ने आज के दिन पूरे 4 विकेट चटकाए। हर बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को समझ ही नहीं पा रहा था।
कुलदीप यादव ने आज कुल 10 ओवर डाले जिसमें 33 रन देकर चार विकेट लिए। कुलदीप के इस प्रदर्शन के बदौलत भारत अब एक मजबूत स्थिती के पहुंच चुका हैं।
मेडन ओवर से ज्यादा झटके विकेट
28 साल के कुलदीप यादव के टेस्ट करियर की बात करें, तो यह उनका 8वां ही मैच है। कुलदीप यादव अपने क्रिके करियर में अब तक 22 की औसत से 30 विकेट झटक चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 5 विकेट हासिल करना है।
इसके अलावा वो 2 बार 3 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वो एक बार फिर 5 विकेट लेने के करीब हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 27 मेडन ओवर डाले हैं। ये बेहद ही खास आंकड़े हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव के मेडन ओवर अधिक डालते हैं।
भारत की एक अच्छे रिस्ट स्पिनर की कमी बहुत दिनो से खल रही थीं। पर कुलदीप ने शायद टीम की मुश्किल अपने इस प्रदर्शन से आसान कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट गेंद क्रिकेट में भी एंट्री का दावा ठोक दिया है। आश्चर्य नहीं होगा अगर वह आने वाले समय में युजवेंद्र चहल को मुख्य स्पिनर के तौर पर रिप्लेस कर देंगे तो।
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम में एंट्री के लिए तैयार ये तीन दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे, अपने पिता जैसे कमा सकते हैं दुनिया में नाम