IND vs SA : ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनते ही कुलदीप यादव के बदले तेवर, बताया क्या है अगला लक्ष्य

कुलदीप यादव: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में 4 विकेट झटक ने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मुकाबले के बाद अपने आगे के टारगेट के बारे में बातचीत की है।

कुलदीप यादव का कहना है कि वह मुकाबले के दौरान मैच के परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे थे। उनका अगला लक्ष्य सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना है। आपको बताते चलें कि कुलदीप यादव पिछले दिनों ही टीम में शामिल किए गए हैं और भी काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने पर खुश हैं कुलदीप यादव

मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,’ईमानदारी से कहूं तो बहुत खुशी हो रही है। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, विकेट एकदम सही था और मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं।

मैं परिणाम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, बस प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और अपनी लय पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं। ज्यादा न सोचकर मेरा अगला लक्ष्य सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है।”

18 रन देकर झटके 4 विकेट

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में कुल 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने स्पैल के 4.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने फेलुक्वायो, मार्को जेनसन, फॉर्तुइन् और नोर्टजे को अपना शिकार बनाया।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने तीसरा एवं अंतिम मुकाबला अपने नाम करके सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत को इस सीरीज के पहले मुकाबले में 9 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शानदार वापसी करते हुए भारत ने रांची और दिल्ली के मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने किया कमाल तो कुलदीप यादव ने रचा इतिहास