इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बुधवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab kings) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक छह मैच खेल कर तीन में जीत हासिल चुकी है। इन तीनों ही मुकाबलों की खास बात यह है कि यह तीनों ही मैच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए हैं और तीनों दफा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है और उन्हें इस साल आईपीएल का तीसरा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला है।
‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कही यह बात
बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जब मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो उन्होंने इसे टीम के साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल (Akshar Patel) के साथ साझा किया।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मुकाबले में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट हासिल करने की एवज में सिर्फ 10 रन ही दिए।
अक्षर पटेल के साथ साझा किया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा,” मुझे ऐसा लगता है कि मुझे प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अक्षर पटेल के साथ साझा करना चाहिए। अक्षर ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और टीम के लिए बहुत अहम विकेट बीच के ओवरों में निकालें। मुझे लगता है यह पुरस्कार वह डिजर्व करते थे। ऐसे में यह पुरस्कार उनके साथ साझा करना चाहूंगा।”
ऐसा करके फसाया पंजाब किंग्स के बल्लेबाज को जाल में
मुकाबले में 2 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा,”मैंने रबाडा के साथ काफी टाइम खेला हूं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और पैर बहुत कम बाहर निकालते हैं ऐसे में उनके सामने रांग वन अधिक प्रभावशाली होती। मेरा प्लान उनके खिलाफ यही था कि 1 दिन मैं बाहर निकालो और दूसरी अंदर फेंक दूंगा क्योंकि वह अधिक पैर नहीं निकालते हैं और उस पर बीट हो गए।”
अब नहीं देखता प्लेयर्स के वीडियो
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मुकाबले से पहले की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा,”अब मैं तैयारी के लिए खिलाड़ियों के वीडियो नहीं देखता हूं। जब आप कन्फ्यूज होते हो तब आप वीडियो देखते हो कि कौन कैसा शॉट खेलता है, मैं सभी के साथ खेल चुका हूं तो ये जानता हू्ं कि वो मेरे खिलाफ किस तरह खेलता है। मैं अपनी गेंदबाजी की फील पर फोकस कर रहा हूं। अपनी रिदम पर बॉलिंग कर रहा हूं। इसपर मैं इस पर ध्यान नहीं दे रहा हूं कि बैट्समैन रिवर्स स्वीप मारेगा या स्लॉग खेलेगा।”