IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डंस में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 4 विकेट से धूल चटाई है। ईडन गार्डंस का वनडे मेजबान टीम को जिताने का श्रेय कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को जाता है।
कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। उनके दमदार परफारमेंस के लिए उन्हें लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया है। प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने के बाद कुलदीप यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारत को सीरीज जिताने के बाद कुलदीप यादव ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस में दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 51 रन देकर 5.10 की इकोनामी रेट के साथ गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी हासिल की।
उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,“मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे जो भी अवसर मिलते हैं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी क्षमताओं को वापस लाने की कोशिश करता हूं।
जब आप खेलते हैं, तो आपको ध्यान केंद्रित करना होता है, जबकि जब आप 11 में नहीं होते हैं तो आप आराम कर सकते हैं।”
गेंदबाज़ी का उठा रहें हैं लुत्फ़
उन्होंने आगे कहा, “इस समय, मैं वास्तव में अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। हालांकि, टीम संयोजन महत्वपूर्ण है, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता, बस मौका आने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।
आपको कुछ नया करते रहने की जरूरत है, आप एक ही रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते। मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है, मैं अपना ध्यान उस पर रखता हूं।”
ये भी पढ़ें :मोहम्मद सिराज ने खोला राज, आखिर लिटन दास से ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल, विराट ने भी दिया रिएक्शन
युजवेंद्र चहल ने हमेशा किया है समर्थन
कुलदीप ने आगे कहा, “जहां मुझे खेल नहीं मिलता। पिछले एक साल में, मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है, इसका पूरा श्रेय एनसीए कोचों को जाता है। इससे मुझे लय में आने और अधिक आक्रामक बनने में मदद मिली है। युज़ी ने हमेशा मेरा समर्थन किया है, जाहिर है कि वह जानता था कि बल्लेबाज कैसे खेलते हैं क्योंकि वह पहले के खेल खेल चुका है इसलिए वह मुझे सलाह देता रहता है।”
कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने कुसल मेंडिस (34), असलंका(15) और दासून शनाका(2) को पवेलियन की राह दिखाई। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उनके अलावा इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट झटके थे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 रन बनाएं। हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों पर 36 रनों का योगदान।
श्रेयस अय्यर के 33 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 28 रनों की पारी। जबकि कर भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में आए।
ये भी पढ़ें :आईसीसी रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, आर अश्निन को भी फायदा, जानिए विराट कोहली का हाल