कुवैत में इन दिनों कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे है। कुवैत सरकार देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर तरह के मुमकिन कदम उठा रही है।
कुवैत की हेल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई हैल्थ रिपोर्ट को आज ( 25 सितंबर) अपडेट किया है। जिसकी अनाउंसमेंट करते हुए हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 590 नए मामले पुष्टि के साथ दर्ज किए गए है।
इसके अलावा मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में COVID -19 से 601 अधिक मरीज रिकवर हुए है। देश की कोरोना वायरस नई कोरोना वायरस को अपडेट करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने बताया कि कोविड -19 की वजह से देश में 3 नई मौ’त दर्ज की गई है।
मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने भी बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस की वजह से कुल 595 लोगों ने अपनी जा’न गं’वा दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश में आज के नए आंकड़ो के बाद कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 102,441 पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस से अपनी जंग जीतते हुए कुल 93,562 मरीज रिकवर भी हो गए है।
कुवैती न्यूज एजेंसी KUNA की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के अंदर पूरे देश में नागरिको और निवासियों के बीच 4,730 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। जिसके बाद अब तक कुवैत में कुल 729,755 कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं।