दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच कुवैत ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है।
कुवैतने कोरोना वायरस के मामलों को लेकर जानकारी दी है कि कुवैत में पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस के 704 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमणों की संख्या 98,528 हो गयी है और ये मामले पहले दिन की रिपोर्ट की तुलना में कम है।
इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने अपडेट में कहा कि कोविड-19 से पांच मौ’तें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कुवैत में कोरोना के कारण हुई मौ’त का आंकड़ा 580 हो गया है। वहीं मंत्रालय ने ये जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में COVID-19 से 865 अधिक मरीज ठीक हो गये हैं जिसके बाद कुवैत में कोरोना मामलों से ठीक होने वालों की संख्या 88,776 हो गई है।
इसी के साथ ये भी जानकारी दी गयी है कि ये सभी मामले पिछले 24 घंटों में 5,928 परीक्षण किए जाने के बाद सामने आए हैं और इसी के साथ कुवैत के कुल वायरस परीक्षण की संख्या 701,484 तक पहुंच गयी है।
आपको बता दें, दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। वहीं दुनियाभर के देशों में इस वायरस से अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुवैत ने 34 देशों के यात्रियों को कुवैत की यात्रा करना पर प्रतिबंध लगा रखा है।