New Delhi: कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने बुधवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा कि है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना रिपोर्ट के अपडेट करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नोवल कोरोना वायरस के 580 नए मामले सामने आए है। वहीं आज देश में कोरोना वायरस की वजह से एक भी नई मौ’त दर्ज नहीं की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 436 नए मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद पूरी तरह से रिकवर हो गए है।
सामने आए नए रिकवरी केस के बाद से देश में कुल कोरोना रिकवरी की संख्या बढ़ कर 1, 55, 739 हो गई है। वहीं नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 62, 862 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस की वजह से कुवैत में अब तक कुल 957 लोगों ने अपनी जा’न से हाथ धो लिया है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 44 मरीज ऐसे जिन्हे इस समय गहन देखभाल उपचार दिया जा रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच 11,419 नए कोविड- 19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद अब तक कुवैत में कोरोना वायरस के कुल टेस्टिंग संख्या 1, 490, 949 तक पहुंच गई है।
कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कई देशों ने कोविड-19 टीके लगाना शुरू कर दिया है। वहीं इस बीच इस कोविड-19 टीके को लेकर कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है। दरअसल खबर है कुवैत ने एक महीने पहले अपना COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया है और अभी तक लगभग 35,000 लोगों को टिका लगाया जा चुका है। और इस बता की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है।