कुवैत ने कोविड-19 के जारी किए ताजा आंकड़े, 437 नए केस के साथ इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौ’त

कुवैत में इन दिनों कोरोना वायरस के नए मामलों में काफी हद तक कमी देखी गई है। पिछले दो दिनों से कुवैत लगातार कोरोना वायरस के नए मामले कम सामने आ रहे है। कुवैत की सरकार की कई सारी कोशिशो के बाद से अब जा कर कहीं पिछले दो दिनों से देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिली है।

हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। इस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कुवैत में सोमवार को कोरोना वायरस के 437 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया हैं कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 4 नए मरीजों की चार मौ’त हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 582 कोरोना वायरस के नए मरीज अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

Background 3 4

मंत्रालय ने बताया है कि देश में इन मामलों के सामने आने के बाद अब कुवैत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1, 03, 981 हो गई। जिसमें से अब तक कुल 95, 511 मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। वहीं कुवैत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 605 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। मंत्रालय ने दिए बयान के अनुसार, कुवैत में अब इस समय कुल 7,865 कोरोना वायरस के मरीज को इलाज अस्पाल में चल रहा है। इन में से 125 कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज ICU में किया जा रहा है।

कुवैत मंत्रालय ने बताया कि क्षेत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के नए मामले इन जगहों से मिले है। हॉली में 117, अहमदी में 92, फरवानिया में 68, राजधानी में 85, और जाहरा में 75, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ। अब्दुल्ला अल सनद ने कहा। अल सनाद ने कहा कि गहन देखभाल इकाइयों में 125 मरीज हैं।