IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया है। मेजबान टीम के लिए रविंद्र जडेजा ने लंच के बाद बैक टू बैक 2 गेंदों पर 2 विकेट चटका डाले हैं।
जडेजा ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए पहली पारी के 35 ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर मार्नस लाबुशेन और मैट रेनेशा को आउट करके भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 172 रनों पर 6 विकेट गवां चुकी है।
जडेजा ने किया लबूशने का शिकार
रविंद्र जडेजा ने लबूशने को मिडिल स्टंप पर गेंद डाली थी। रविंद्र जडेजा की गेंद पर हुई और बाहर की तरफ चली गई।
ऐसे में बल्लेबाज को कुछ समझ नहीं आया और विकेट कीपिंग कर रहे भरत ने धोनी की स्टाइल में पलक झकपते कंगारू बल्लेबाज को स्टंपिंग कर दिया। रविंद्र जडेजा की इस गेंद को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कदम निकाले थे मगर जब तक वह क्रीज पर दोबारा पहुंचते तब तक विकेटकीपर ने उन्हें आउट कर दिया।
ये भी पढ़ें :अर्जुन तेंदुलकर हुए फ्लाॅप, 27 साल के बल्लेबाज ने जड़ी सेंचुरी, रविंद्र जडेजा की टीम को मिली शर्मनाक हार
मार्नस लाबुशेन ने दिया 49 रनों का योगदान
अपनी टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने आउट होने से पहले 49 रनों का योगदान दिया। हालांकि जब वह अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर साफ तौर पर मायूसी झलक रही थी। मार्नस लाबुशेन स्मिथ के साथ शानदार पार्टनरशिप कर रहे थे मगर जडेजा की सटीक बॉलिंग के आगे उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इस बल्लेबाज ने 123 गेंदों पर आठ चौके लगाकर 49 रन बनाए। मौजूदा समय में वे अभी टेस्ट के नंबर-1 बैटर हैं।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट मुकाबले का आयोजन नागपुर में किया जा रहा है। यहां पर मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 56.2 और का खेल होने तक 172 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में स्मिथ-लाबुशेन ने फेरा भारत के मेहनत पर पानी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2