इस समय लंका प्रीमियर लीग 2022 में शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लंका प्रीमियर लीग के 14 वें मैच में क्रिकेट फैंस को घातक गेंदबाजी देखने को मिली।
कोलंबो बनाम दांबुला ऑरा मैच में तेज गेंदबाज कसुन रजीता ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पल्लेकेले में खेले गए इस मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कासुन रजीता ने घातक गेंदबाजी की। मैच में कासुन रजीता ने टीम के पांच बल्लेबाजों को आउट कर के विरोधी टीम की कमर ही तोड़ दी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स ने चला बड़ा दांव, शाहरुख खान की टीम केकेआर के इस धुरंधर खिलाड़ी को अपने टीम में किया शामिल
कोलंबो स्टार्स बनाम दांबुला ओरॉ के मैच में कोलंबो स्टार्स के तेज गेंदबाज का कसून रजिता ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से दांबुला औरा के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। मैच में कसून रजिता ने 4 ओवर में 22 रन देते हुए कुल 5 विकेट झटके।
लंका प्रीमीयर लीग रजिता ने की शानदार गेंदबाज़ी
इस दौरान रजिता ने दांबुला ओरा के चार बल्लेबाजों को 0 रनों पर आउट कर दिया। जिसमें टॉम एबल, शेवान डेनियल, पॉल वैन मीकरन और लसित क्रॉसपुले शामिल थे। यह चारों बल्लेबाज रजिता के सामने खाता तक नहीं खोल पाए।
कसून रजिता की घातक गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम 13.5 ओवर में 89 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। वहीं 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स की टीम की ओर से चरित असालंका ने 36 गेंदों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों की पारी खेली और टीम को 11.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
भले ही इस मैच में कसुन रजिता ने 5 विकेट प्राप्त किए हो। परंतु वह विकेट लेने के मामले में अभी भी टॉप 5 में नहीं पहुंचे हैं। अभी तक कसुन रजीता ने 3 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं। वही इस टूर्नामेंट में कार्लोस ब्रेथवेट 6 मैचों में 15 विकेट लेकर टॉप पर है।
यह भी पढ़ें : चार टूटे दांत और 30 टांको के बावजूद करुणारत्ने ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत