लंबे समय बाद मैदान पर होगी श्रीसंत की वापसी, प्रमुख टी20 टूनामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

Legends Cricket League : लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आयोजन आगामी 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक किया जायेगा, जिसमें कई देशों के सीनियर खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी होगी।

लंबे समय से जिन खिलाड़ियों को आपने मैदान पर खेलते नहीं देखा है, उन खिलाड़ियों को आप इस प्रतियोगिता के दौरान दमदार शॉट्स लगाते देख पायेंगे। इनमें इरफान पठान, युसूफ पठान, वीरेंद्र सहवाग जैसे कई देशों के दिग्गज शामिल होंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन में खेलने के लिए कई खिलाड़ियों ने मंजूरी दी है। ऐसे में अब कुछ और नाम इसमें शामिल हुए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के भी इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि हुई है। उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी खेलने की पुष्टि की है।

Legends Cricket League

Legends Cricket League : लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी

दो बार की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य श्रीसंत लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि मैं मैदान पर वापस आने, लीजेंड्स का हिस्सा बनने और एलएलसी सीजन 2 में खेलने के लिए उत्साहित हूं।

आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन ओ’ब्रायन भी इस लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड जायंट्स टीम के हिस्से के रूप में ओमान में हमारे पास एक शानदार सीजन 1 था। अब नए प्रारूप के साथ मैं फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने और सीजन 2 खेलने के लिए उत्सुक हूं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने खेलने की पुष्टि की है। वीरेंदर सहवाग, इरफान पठना, युसूफ पठान, प्रवीण ताम्बे, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, बद्रीनाथ आदि खिलाड़ियों ने भी लीग में खेलने की पुष्टि की है।

देखना होगा कि आने वाले समय में और कौन से नाम इसमें शामिल होंगे। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन के खेलने की भी पुख्ता जानकारी सामने आई थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि दुनिया के खई दिग्गज और महान खिलाड़ी इस लीग में खेलेंगे। पिछले सीजन भी यह टूर्नामेंट ओमान में ही आयोजित किया गया था। मस्कट के मैदान पर टूर्नामेंट का आयोजन 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक होना है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी टी20 में विराट कोहली के बिना ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट