Legends League Cricket 2022: पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी लीजेंड्स लीग की आज से शुरुआत होने जा रही है। ओमान में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में भारत की इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जाएंट्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट (Legends League Cricket 2022) का पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला अल अमेरात क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। भारत की इंडिया महाराजा टीम में युवराज सिंह, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग निजी कारणों से सीरीज के 1-2 मैचों में खेलते नहीं दिखाई देंगे। उनकी जगह पर टीम की कप्तानी मोहम्मद कैफ करते नजर आएंगे।
इंडिया महाराजा और एशिया लायंस आज होंगे आमने-सामने (Legends League Cricket 2022)
दूसरी तरफ एशिया लायंस की टीम में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर,पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी मगर वीरेंद्र सहवाग शुरुआत के 1-2 मुकाबलों में नहीं खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में उनकी जगह पर मोहम्मद कैफ इस मुकाबले में कप्तानी करते नजर आएंगे।
जबकि एशिया लायंस की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में होगी। एशिया लायंस की टीम में गेंदबाज शोएब अख्तर, वसीम अकरम, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और उमर गुल जैसे दिग्गजों के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल है। जबकि बल्लेबाज के तौर परसनत जयसूर्या दिलशान मोहम्मद हाफिज जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
यहां पर देख सकते हैं मैच का प्रसारण (Legends League Cricket 2022)
पूर्व दिग्गजों से सजी इन दोनों टीमों के बीच आज बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 8:00 बजे से खेला जाना है। इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और दर्शक इसे सोनी लाइव पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं: (Legends League Cricket 2022)
Loading… Boss Logon Ka Game. Starts January 20th @llct20 @SrBachchan pic.twitter.com/TDjoclgCKv
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 19, 2022
इंडिया महाराजा: वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी।
एशिया लॉयन्स: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, उमर गुल, असगर अफगान, उपुल थरंगा, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, नुवान कुलशेखरा, रोमेश कालुविथाराना और अजहर महमूद।