ईशान किशन की तरह ये 2 धाकड़ बल्लेबाज रणजी ट्राॅफी में मचा रहे तहलका, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

ईशान किशन ने अभी हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर सबको प्रभावित किया। ईशान किशन ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की। ये पहली बार नहीं था जब ईशान किशन इस तरह से खेले।

ईशान किशन हमेशा से ही अच्छी बल्लेबाजी करते आए हैं। ये ही कारण है कि इतनी कम उम्र से उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला। अब डोमेस्टिक सर्किट में उनकी ही तरह दो और बल्लेबाज आ चुके हैं। इन खिलाड़ियों को भी चयनकर्ता द्वारा जल्द मौका दिया जा सकता हैं।

1. जय गोहिल

सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले जय का रणजी ट्रॉफी तक का सफर भी बेहद दिलचस्प रहा। सौराष्ट्र की टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पाना आसान बात नहीं हैं। पर चेतेश्वर जो अभी बांग्लादेश में खेली जा रही सीरीज में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है के बदले जय को मौका मिला।

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल की तरह 2 धुरंधर बल्लेबाज कर रहे छक्कों की बौछार, चयनकर्ता जल्द दे सकते हैं टीम इंडिया में मौका

खास बात ये है कि जय पुजारा को ही अपना आइडल भी मानते है। जय ने असम के खिलाफ खेलते ही शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 227 रन की पारी खेली।

22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने युवा खिलाड़ी ईशान किशन के ही भांति अच्छे स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 32 चौके और 2 छक्के लगाए। अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम में मौका मिल सकता हैं।

2. सुयश प्रभुदेसाई

25 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में एक शानदार दोहरा शतक लगाया। गोवा के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 212 रन की पारी खेली। इस टीम का हिस्सा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी हैं। जिस कारण सुयश की इस पारी की ज्यादा चर्चा नहीं हुई।

इस दौरान उनके बल्ले से एक से बढ़ कर एक शॉट आए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुल 29 चौके मारे। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली। ऐसे में लंबी पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज को भी चयनकर्ता जल्द मौका दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने चली तगड़ी चाल, आरसीबी के इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने टीम में किया शामिल