रोहित-राहुल के बाद पंत और पंड्या ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, अफगान को दिया 211 रनों का टारगेट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेल रही है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम इंडिया या मुकाबला जरूर जीतना चाहेगी। टीम इंडिया का इस मुकाबले को जीत की है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। इस टूर्नामेंट के पिछले दोनों मैचों में नाकाम रहने के बाद राहुल और रोहित का धमाका देखने को मिल रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान की गेंदबाजों को टीम इंडिया पर हावी होने का मौका नहीं दिया। और जब भी मौका मिला अफगान गेंदबाजों के सामने खूब रन बटोरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पारी के पहले ओवर में 7 रन बनाए और इसके बाद दूसरे ओवर में शराफुद्दीन अशरफ को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ 16 रन कूट डालें। रोहित शर्मा और राहुल को अफगानिस्तान के गेंदबाजों सामने रन बनाने में कोई दिक्कत नही हुईं।

राहुल-रोहित की शानदार फिफ्टी

ROHIT SHARFMA 30 OC

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज जिस रंग में बैटिंग की उससे अफगान आक्रमण पूरी तरह तहस-नहस नजर आया। रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेलकर करीम जन्नत की गेंद पर आउट हुए। उनके साथी ओपनर केएल राहुल ने भी शानदार पचासा जड़ दिया है। केएल राहुल ने 69 रन की शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। राहुल की इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके भी शामिल हैं। केएल राहुल गुलबादीन का शिकार बने।

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए पंत

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।

के राहुल के आउट होने के बाद नंबर चार पर पर बैटिंग करने आए ऑल राउंडर बल्लेबाज हार्दिक खबर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। ऐसे में अब टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि अफगानिस्तान की टीम मिले इस विशाल लक्ष्य को कैसे भेद पाती है।