भारत में इन दिनों कई क्रिकेट प्रतियोगिताएं खेली जा रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटरों के बीच खेली जाने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट का भी धमाकेदार अंदाज में आगाज हुआ है।
इस लीग के पहले ही मैच में दर्शकों को चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 179/7 रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं। इस दौरान इंडिया कैपिटल्स के एश्ले नर्स ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
हालांकि इसके बाद जवाब में आयी वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व वाली गुजरात जायंट्स ने केविन ओ ब्रायन के शतक की बदौलत 8 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट पर 180 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।
9 छक्के ठोक सहवाग के बॉलर्स के उड़ाए होश
आपको बताते चलें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली इंडिया कैपिटल्स की टीम एक समय 34 रनों पर 4 विकेट खोकर बैकफुट पर नजर आ रही थी। ऐसे में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे एश्ले नर्स ने 26 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई। 41 गेंदों पर शतक ठोक दिया। नर्स ने आखिरी की 17 गेंदों पर 51 रन जोड़े।
एश्ले नर्स ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 8 चौके भी उड़ाए। साथ ही वेस्टइंडीज के इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने 239 के स्ट्राइक रेट से वीरेंद्र सहवाग के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए आतिशी शतक ठोक दिया। उनके अतिरिक्त दिनेश रामदीन भी इस मुकाबले में 31 रन बना सके।
थिसारा परेरा रहे सबसे सफल गेंदबाज
इस मुकाबले में गुजरात लायंस के लिए श्रीलंका के थिसारा परेरा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं, रायड एमरिट और केपी अपन्ना को भी 2-2 विकेट मिले।
गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत होने से पहले 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जॉइंट्स को छह विकेट से मात दी थी । इस मुकाबले में तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने शानदार अर्धशतक जड़े। इस मैच का आयोजन 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में किया गया था।