LLC 2023: शाहिद अफरीदी की टीम बनी चैंपियन, जैक कैलिस की तूफानी पारी बेकार, थरंगा-दिलशान ने मचाया गदर

LLC 2023: बीते दिन एशिया लायंस और वर्ल्डस जायंट्स के बीच लीजेंड क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली एशिया लायंस की टीम ने वर्ल्डस जायंट्स को बड़े अंतर से शिकस्त देकर ट्रॉफी जीत ली है।

इस रोमांचक मुकाबले में वर्ल्डस जायंट्स के लिए जैक कैलिस ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मगर हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मुकाबले में मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया की टीम ने सिर्फ 16 ओवर 1 गेंद में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

एशिया की टीम ने शानदार अंदाज में जीता मुकाबला

आपको बताते चलें कि जायंट्स से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। टीम के लिए श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने पावर प्ले में टीम के लिए 72 रन जोड़े थे।

उपुल थरंगा ने बाउंड्री लगाकर अपना अर्धशतक बनाया। इस खिलाड़ी ने हाफ सेंचुरी लगाने के लिए केवल 24 गेंदों का सहारा लिया था। उनके बाद तिलकरत्ने दिलशान भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। जॉइंट्स की टीम को पहला विकेट ब्रेट ली ने दिलाया है। सबसे पहले उन्होंने उपुल थरंगा को आउट किया। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपनी पारी का अंत होने से पहले टीम के लिए 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

दिलशान भी अर्धशतक पूरा करके लौट गए पवेलियन

खिताबी मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली एशिया की टीम को दूसरा झटका समित पटेल ने दिया। उन्होंने श्रीलंकाई शेर तिलकरत्ने दिलशान को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मोंटी पनेसर ने अब्दुल रज्जाक को आउट किया। ऐसी में मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक ने टीम को नाबाद रहते हुए जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें :IND VS AUS : कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या का बदला तेवर, लाइव मैच में इस बात पर अंपायर पर निकाला गुस्सा

वर्ल्ड जायंट्स की शुरुआत रही थी खराब, जैक कैलिस की पारी पर फिर गया पानी

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली वर्ल्डस जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। एशिया लाइंस के अब्दुल रज्जाक ने सबसे पहले वैन विक को पवेलियन भेजकर जेंट्स की टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके तुरंत बाद अब्दुल रज्जाक ने सेन वाटसन का विकेट झटक लिया। मगर कैरेबियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सिमंस ने सिक्स जोड़कर अपनी टीम पर से दबाव कम करने की कोशिश की। हालांकि, वह भी अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। जायंट्स की टीम ने अपने 3 विकेट 31 रनों पर को दिए थे।

मुकाबले में खराब शुरुआत करने वाली इस टीम के लिए अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस ने विकेट पर टिककर 54 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली। ऐसे में वर्ल्डस जायंट्स की टीम एशिया लाइंस के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही थी।

ये भी पढ़ें :166 रन ठोक विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान