यूसुफ पठान का पचासा; U-19 विश्व कप के स्टार ने भी खेली तूफानी पारी, इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से वर्ल्ड जायंट्स को मात

इन दिनों खेली जा रही लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) में भारत में दुनिया भर के क्रिकेटर जलवा बिखेरने को बेताब हैं। इस लीग से पहले खेले गए एक मुकाबले में भारत के पूर्व क्रिकेटर पंकज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के 5 खिलाड़ियों को डगआउट वापस भेजा। जबकि इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जॉइंट्स को छह विकेट से मात दी है।

इस मुकाबले में तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने शानदार अर्धशतक जड़े। इस मैच का आयोजन 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में किया गया था।

वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

india mah3

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 170 रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुकाबले में 5 विकेट झटकने वाले पंकज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इन दो खिलाड़ियों के बीच हुई 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप

आपको बताते चले कि टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह के नेतृत्व वाली इंडिया महाराजा की टीम मुकाबले में एक समय पर 50 रन के अंदर 3 विकेट होकर संकट में दिखाई दे रही थी।

लेकिन इस दौरान तन्मय श्रीवास्तव एक छोर पर डटे रहे। और दूसरे छोर पर यूसुफ पठान का साथ मिलने के बाद चौथे विकेट के लिए कुल 103 रनों की पार्टनरशिप की।

तन्मय श्रीवास्तव ने ठोका तेज तर्रार पचासा

इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले तन्मय श्रीवास्तव ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। इस खिलाड़ी ने साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इंडिया महाराजा को आखिर में जीत के लिए 17 गेंदों पर 18 रनों की दरकार थी। यहां से भारत के इरफान पठान ने 9 गेंदों में तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 20 रन बनाकर इंडिया महाराजा को 8 गेंद पहले ही जीत दिला दी थी। इस मुकाबले में यूसुफ पठान ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की बदौलत कुल नाबाद 50 रन ठोके।

ऐसी रही वर्ल्डस जायंट्स की बैटिंग

india maharajas1

पहली पारी में वर्ल्डस जायंट्स के लिए केविन ओ ब्रायन और हैमिल्टन मसाकाद्जा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 50 रन जोड़े थे। हैमिल्टन मसाकाद्जा 18 रन बनाकर डगआउट वापस लौटे। पंकज सिंह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। दूसरी तरफ केविन ओ ब्रायन ने आउट होने से पहले 31 गेंदों पर शानदार 52 रन का योगदान दिया। केविन ओ ब्रायन को जोगिंदर सिंह की गेंद पर हरभजन सिंह ने कैच किया।

केविन ओ ब्रायन के बाद क्रीज पर उतरे जैक कैलिस सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने इस मुकाबले में केवल 12 रन बनाए। कैलिस को हरभजन सिंह ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 29 गेंदों पर 42 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस नाबाद पारी में 1 छक्का भी लगाया है।