LLC : आज भिड़ेंगे India Maharajas और World Giants, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में आज यानी गुरुवार को India Maharajas और World Giants की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी। यह मैच मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जेंट्स के बीच यह लीग चरण का अंतिम मैच है। इंडिया महाराजा के लिए यह मैच जीतना आवश्यक है, जबकि वर्ल्ड जॉइंट्स इस मुकाबले में कोशिश करेगी कि वह अधिक अंतर से मैच ना गवांए। वर्ल्ड जॉइंट्स ये मुकाबला जीत लेती है तो 29 जनवरी को उसका सामना एशिया एशिया से होगा।

pathan2इंडिया महाराजा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। मगर उसके बाद इंडिया महाराजा की टीम को लगातार दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। मोहम्मद कैफ की कप्तानी वाली इस टीम को वर्ल्ड जॉइंट्स के खिलाफ बेहतर खेल दिखाना होगा। मोहम्मद कैफ की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा को पिछले मुकाबले में एशिया लायंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने पिछले मैच में एशिया लायंस को शिकस्त दी थी

wj

एशिया लायंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाए थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम 157 रन ही बना सकी। ऐसे में उसे 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ वर्ल्ड जायंट्स की टीम को पहले मैच में शिकस्त मिली थी। मगर उसने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने पिछले मैच में एशिया लायंस को शिकस्त दी थी।

वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजा के बीच आज होने वाला मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से खेला जाना है। यह मुकाबला अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जबकि मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा।

कैसा रहेगा मौसम

अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के मुफीद है। इस पिच पर गेंद आराम से बल्ले पर आती है। ऐसे में गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि मस्कट में आज तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दिनभर उमस भी बनी रहेगी।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11

इंडिया महाराजास: नमन ओझा, वसीम जाफर, एस बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, निखिल चोपड़ा, मनप्रीत गोनी, अमित भंडारी, अविष्कार साल्वी और मुनाफ पटेल।

वर्ल्ड जॉयन्ट्स: केविन पीटरसन, हर्शेल गिब्स, केविन ओ ब्रायन, कोरी एंडरसन, ब्रेड हैडिन, एल्बी मॉर्केल, डैरेन सैमी, ब्रेट ली, मॉर्ने मॉर्केल, रेयान साइडबॉटम और मोंटी पनेसर।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली से मात्र एक पायदान पीछे Rohit Sharma, जानें ताज़ा अपडेट